लड़कियां में कभी-कभी अपने सांवले रंग को लेकर हीन भावना आने लगती हैं। सांवली त्वचा वाली महिलाएं भी मेकअप की मदद से अपनी रंगत को निखार सकती हैं। सांवली रंग वाली महिलाओं को मेकअप के दौरान अपने स्किन टोन का ख्याल रखना चाहिए, उन्हें हमेशा लिपकलर, ब्लशर ध्यान में रख कर करना चाहिए।
मेकअप टिप्स:
# लिक्विड फाउंडेशन: सांवली त्वचा वाली महिलाएं हमेशा लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, ऐसे फाउंडेशन को अपने स्किन टोन के अनुसार खरीदें, अगर आप के पास नहीं हो तो आप किसी दो फाउंडेशन को मिलाकर बना लें।
# त्वचा: लिक्विड फाउंडेशन लगाने के बाद उसे सूखने दें। इससे आपकी त्वचा पर गीलापन नहीं आएगा और आप का फेस ड्राय रहेगा। अगर आपकी स्किन ऑयली हैं तो आप फेस पाउडर हमेशा कैरी करें।
# गालों को ब्लश: ब्लशर करने के लिए वाइन, ऑरेंज या कोरल रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे आपकी त्वचा में निखार आ जाएगा।
# लिपकलर: सांवली रंग की महिलाएं लिपकलर अपने स्किन टोन के हिसाब से करें, आपको कभी भी हल्के रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए, इससे आपका रंग और डार्क लगेगा। आप डार्क कलर की लिपकलर लगाएं।
# आईब्रो: आईब्रो आपके पूरे चेहरे की रंगत बदल देती हैं। आप आईब्रो पेंसिल की मदद से अपनी आईब्रो को अच्छी शेप दें और आप पाउडर के इस्तेमाल से आईब्रो को हाईलाइट कर सकती हैं।