जयपुर।विश्व में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है, ताकि कोरोना वायरस के चेन सिस्टम को तोडा जा सकें।कोरोना वायरस का संक्रमण कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगो का अपना शिकार आसानी से बना लेता है।वहीं यह एक संक्रामक रोग है जो कि खांसने, छींकने के कारण हवा में फैली पानी की बूंदे के कारण दूसरे लोगो को आसानी से संक्रमित बना देता है।
इसके अलावा कोरोना वायरस का संक्रमण घर में जूतों और कपडों के सहारे भी आ सकता है और आपको इस रोगी बना सकता है।इसलिए कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए खुद के साथ अपने घर की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देना आवश्यक है।
घर पर प्रतिदिन इस्तेमाल किया जाने वाले तौलियएं से भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा रहता है।क्योंकि तौलिए का इस्तेमाल अधिकत्तर हमारे चेहरे और हाथ-पैर या बदन पोंछने के काम आता है।वहीं इस तौलिए में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया और वायरस मौजूद होते है जो आपके इंफेक्शन का शिकार आसानी से बना सकते है।
इसके अलावा घर के अंदर पायदान, कालीन और जूतों को रखने वाले जगह से भी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने का खतरा रहता है। इसलिए घर पर कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए इनकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है।इसके अलावा घर से बाहर बाजार जाते समय पहने गए कपड़ो से भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा रहता है।
इसलिए घर आने के बाद इन कपड़ो को साबुन या डेटॉल से ठीक प्रकार से धोना जरूरी है और साथ ही खुद भी नहाएं, ताकि आप घर में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।