दिल्ली: जहांगीरपुरी H Block से मिले 46 Coronavirus पॉजिटिव, प्रशासन ने किया इलाका सील

देश की राजधानी दिल्ली को कोरोनावायरस ने अपनी चपेट मे ले रखा है. रोजाना राजधानी में नए कोरोनावायरस संक्रमण के मामले दर्ज होते है. इस बीच दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी इलाके जहांगीरपुरी की तीन गलियों में से 46 लोगों के कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

ये सभी लोग जहांगीरपुरी के एच ब्लॉकी की गलियों के रहने वाले हैं. एच ब्लॉक की तीन गलियों को पहले ही सील किया गया था और अब फिर से एच ब्लॉक से मामला सामने आने के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

- ANI (@ANI) April 23, 2020
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
जहांगीरपुरी इलाके में इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव का यह तीसरा मामला है. इससे पहले सी ब्लॉक से 31 और दूसरी जगह से एक एएसआई की पत्नी समेत 7 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे. जहांगीरपुरी से अभी तक करीब 88 कोरोनावायरस के मामले सामने आ चुके हैं.
इसके अलावा दिल्ली के शाहदरा जिले के मान सरोवर पार्क में एक ही परिवार के 6 लोगों को कोरोना पॉजिटिव हुआ है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. 11 अप्रैल को इस परिवार में एक बुजुर्ग की मौत हुई थी, जिन्हें कोरोनावायरस हुआ था. 17 अप्रैल को इस जोन में लोगों के टेस्ट हुए, जिसमें से कुल 7 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले. इनमें से 6 एक ही परिवार के सदस्य हैं जबकि 7वां मरीज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का एएसआई है.
भारत में कोरोनावायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या 21 हजार के पार पहुंची चुकी है, जबकि 675 से ज्यादा लोग देश में इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो यहां कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 हजार क्रॉस कर चुका है. वहीं 48 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार