टोनर या गुलाब जल: क्या है आपकी स्किन के लिए बेहतर?

अक्सर आपने नोटिस किया होगा कि पार्लर में स्किन को साफ करने के लिए टोनर का इस्तेमाल किया जाता है। जबकि आपकी मां अपने घरेलू नुस्खे में गुलाब जल को शामिल करती हैं और कहती हैं कि गुलाब जल से त्वचा साफ होकर दमकने लगेगी। अगर आप भी मेरी तरह ही टोनर और गुलाब जल में से किसको इस्तेमाल किया जाए। इस दुविधा में फंसी रहती हैं तो आज हम बताएंगे गुलाब जल और टोनर में से क्या है बेहतरीन और क्यों करना चाहिए इसका इस्तेमाल।

गुलाब जल सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि गुलाब जल भी एक तरह का प्राकृतिक टोनर है। जिसमें कोई केमिकल नहीं होता और ये चेहरे की त्वचा से सारी गंदगी निकालने में मदद करता है। इसके साथ ही गुलाब जल स्किन को फायदा भी पहुंचाता है क्योंकि इसको लगातार लगाने से ये त्वचा में पहुंचकर एंटी एजिंग का काम करता है। तो अगली बार चेहरे को साफ करने के लिए आप चाहे तो केमिकल वाले टोनर की जगह नेचुरल गुलाब जल का इस्तेमाल करें।
गुलाब जल के बारे में एक बात आप नहीं जानते होंगे कि सबसे पहले इसे इजिप्ट की महिलाओं ने इस्तेमाल किया था। तब से ही गुलाब जल का इस्तेमाल हो रहा है। इसके साथ ही गुलाब जल को आप चाहें तो मेकअप रिमूवर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जो आपकी स्किन को ठंडक पहुचाती है।
टोनर वहीं टोनर को इस्तेमाल करने से भी त्वचा को फायदे होते हैं लेकिन अगर आपकी त्वचा किसी भी तरह के केमिकल के प्रति सेंसेटिव है तो आपको टोनर के प्रयोग से बचना चाहिए। हालांकि टोनर से भी त्वचा साफ होती है और हाइड्रेडट होती है। इसके साथ ही ये त्वचा के pH लेवल को भी बैलेंस करता है। साथ ही एक्ने और ब्लैकहेड्स को निकालता है और त्वचा की रंगत को निखारता है।
क्या है बेहतर बाजार में मिलने वाले टोनर और गुलाब जल दोनों ही त्वचा को साफ करने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। लेकिन गुलाब जल को लगाने से त्वचा को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है।

अन्य समाचार