कोरोना वायरस से पंजाब में वीरवार को एक और मौत हुई। चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती 6 महीने की मासूम कोरोना की जंग हार गई। मंगलार सुबह उसे कोरोना पॉजीटिव पाया गया। 6 महीने की मासूम का संस्कार कर दिया गया है। बच्ची का संस्कार मेडिकल स्टाफ द्वारा ही किया गया। एलपीजी (LPG) क्रेमेटर में बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया।
दिल में था छेद
मासूम बच्ची के दिल में छेद था जिसके इलाज के लिए उसे भर्ती किया गया था इसी के बाद उसमें कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बच्ची में इन्फेक्शन इतना बढ़ गया कि उसे बचाया नही जा सका।
माता पिता में नही मिला कोरोना का कोई संक्रमण
बच्ची में कोरोना के लक्षण तो नही थे लेकिन उसके शरीर के अंगो ने काम करना बंद कर दिया था। वहीं बच्ची के माता पिता के भी कोरोना टेस्ट लिए गए और दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। उन दोनों में भी कोई संक्रमण नही पाया गया