बिहार (Bihar) में होमगार्ड के साथ हुई बदसलूकी का मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा में भी लॉकडाउन (Lockdown) का पालन करा रहे जवान के साथ मारपीट की गई है. ये मामला गोड्डा के ललमटिया चौक का है.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे
पीड़ित जवान होमगार्ड का है. होमगार्ड के जवान कपिल देव यादव ने आरोपी दिलदार अंसारी पर ड्यूटी के दौरान जान से मारने की नीयत से गला दबाने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिलदार अंसारी पर सरकारी काम में बाधा डालने सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज किया है और उसे जेल भेज दिया है.
होमगार्ड के साथ जब ये बुरा बर्ताव हुआ तो किसी मोबाइल के कैमरे से घटना को कैद कर लिया. वीडियो वायरल हुआ तो आरोपी की तलाश भी शुरु हुई. इसके कुछ समय बाद आरोपी दिलदार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया.
होमगार्ड के जवान को कराई उठक-बैठक
गौरतलब है कि बिहार के अररिया में एक अफसर को लॉकडाउन के बारे में बताना पुलिस के दो जवानों पर भारी पड़ गया था. अफसर ने धौंस जमाकर पुलिसवाले को ही सरेआम उठक-बैठक की सजा दी थी.
इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो सामने आते ही कृषि अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए.
जांच में पता चला कि होमगार्ड के जवान को उठक-बैठक के समय एएसआइ गोविंद सिंह भी उपस्थित थे और वीडियो में चिल्लाते दिख रहे हैं. एएसआइ गोविंद सिंह को निलंबित कर दिया गया हैं.
जहां तक कृषि पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का सवाल है. कृषि विभाग ने विभागीय कारवाई शुरू की है और जिला अधिकारी भी जांच कर रहे हैं. जांच की रिपोर्ट आ जाने के बाद उसके आधार पर उनपर भी कोई कारवाई होने की उम्मीद है.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे