आज के जमाने में कोई भी काम बिना बिजली के नहीं होता हैं. ये हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई हैं. बिना बिजली के एक पूरा दिन भी रहना काफी मुश्किल हो जाता हैं. जहाँ एक तरफ बिजली हमारे कई कामो को आसान बना देती हैं तो वहीँ ये कभी कबार बहुत खतरनाक और जानलेवा भी साबित हो सकती हैं. बिजली के अंदर जबरदस्त पॉवर होती हैं जो किसी भी व्यक्ति को घायल करने और यहाँ तक कि जान से मारने की भी शक्ति रखती हैं. ऐसे में हमें हमेशा बिजली को लेकर कुछ सावधानियां बरती चाहिए.
मसलन गिले हाथ से कभी भी बिजली के तार या स्विच को नहीं छूना चाहिए. यदि आप बिजली के तारों को जोड़ने का काम कर रहे हैं तो पहले मैं पॉवर कट कर लेना चाहिए. घर में कोई भी बिजली का तार टुटा हुआ या नंगा नहीं छोड़ना चाहिए. उसे काली टेप से कवर कर देना चाहिए या नया वायर लगा देना चाहिए. बिजली से सम्बंधित कोई कार्य करते समय पाँव में स्लीपर भी पहनना चाहिए. ये सभी सावधानियां रखने पर आपको करंट लगने के चांस कम हो जाते हैं.
हालाँकि कई बार लाख सावधानियां बरतने के बाद भी लोगो को करंट लग जाता हैं. ऐसे में यदि आप अपने सामने किसी को करंट लगते हुए देखे तो कुछ विशेष बातों का ख्याल जरूर रखे. यदि आप उस समय सही एक्शन लेते हैं तो करंट लगने वाले व्यक्ति की जान भी बचा सकते हैं. वहीँ गलत एक्शन लेने पर आप खुद भी करंट लगने के शिकार बन सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जब किसी व्यक्ति को करंट लग जाए तो हमें क्या करना चाहिए.
करंट लगने पर करे ये काम 1. जब भी किसी व्यक्ति को करंट लगे तो आप सबसे पहले उस करंट लगने के सोर्स से अलग करे. इसके लिए ध्यान रहे कि आप पीड़ित व्यक्ति या वायर इत्यादि को अपने हाथो, या लोहे की किसी चीज से हटाने की कोशिश ना करे. वरना आप खुद भी उस करंट की चपेट में आ जाएँगे. पीड़ित व्यक्ति को करंट से अलग करने के लिए लकड़ी या किसी ऐसी चीज का इस्तेमाल करे जिसमे करंट नहीं आता हैं. साथ ही उस व्यक्ति के पास से लोहा या पानी जैसी चीजे भी दूर कर दे वरना वो दुबारा करंट की चपेट में आ सकता हैं.
2. करंट की वजह से यदि कोई बेहोश हुआ हैं तो आप उसे अपने मुंह से सांस दे और सिने को बार बार दबाते रहे. सांस देने से उसके अन्दर ऑक्सीजन की सप्लाई बनी रहेगी जबकि सीने को दबाने से उसकी धड़कन सामान्य मात्रा में चलती रहेगी.
3. करंट लगे व्यक्ति पर कंबल ना ढके बल्कि उस पर पानी का छिडकाव करे. यदि उसे कहीं ब्लीडिंग हो रही हैं तो पहले उस घाव को रोकने की कोशश करे. इसे लिए कपास या सूती कपड़े का इतेमाल करे.
4. करंट लगने के बाद जब व्यक्ति होश में आए तो उसे तुरंत खाने पिने को कुछ ना दे. पहले उसके घाव की मरहम पट्टी करे और जब वो अच्छा महसूस करने लगे तब उसे कुछ दिया जा सकता हैं.
5. यदि मामला गंभीर हो तो घायल व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए.