लॉकडाउन में केवल परिवार ही नहीं खुद को भी दीजिए समय और बेजान बालों की इस तरह से करिए देखभाल

पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके कारण पूरा परिवार घर पर ही समय बिता रहा है। ऐसे में गृहणियों के दिन तो चुटकियों में निकल जाते होंगे। लेकिन इस समय केवल अपने घर-परिवार पर ही ध्यान मत दीजिए। थोड़ा समय खुद के लिए भी निकालिए। इस समय का इस्तेमाल अपने रूखे और बेजान हो चुके बालों और त्वचा को संवारने में खर्च करें। जिससे कि जब लॉकडाउन खुले भी तो आप निखरी और संवरी हुई नजर आएं। तो चलिए बताते हैं कुछ ऐसे ही साधारण से तरीके जिनको आजमाकर आप पा सकती हैं घने और मुलायम बाल।

बालों पर सफेदी की पर्त दिखने लगी है तो ये न सोचिए कि इस समय कहीं नहीं जाना तो कलर लगाकर क्या करेंगे। बालों में नेचुरल कलर करें। इसके लिए मेंहदी और अंडे को मिलाकर बालों में लगाइए। इससे बालों में मजबूती आ्रएगी और रंग भी काला हो जाएगा। वहीं अगर बालों में लाल रंग चाहिए तो चाय की पत्ती को मिलाकर उबाल लें और छान कर लगाएं। ऐसा करने से सफेद बालों को बहुत अच्छा कलर मिल जाएगा।
बालों के झड़ने की समस्या से परेशान रहती हैं तो बालों में लौकी का रस लगाएं। लौकी को कद्दूकस करके इसका रस निकालकर बालों में लगा लें। इसके बाद बालों को आधे घंटे बाद पानी से धो लें। इससे बालों के झड़ने की परेशानी दूर हो जाएगी।
घर पर कंडीशनर खत्म हो गया है तो कोई बात नहीं। शैंपू करने के बाद एक से दो चम्मच सिरके को एक मग पानी में मिलाएं और इससे सिर को धो लें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में बाल नर्म और मुलायम हो जाएंगे।
अगर बालों में डैंड्रफ की समस्या हो रही है तो एक पैन में नारियल या फिर जैतून का तेल गर्म करें। इसमें सूखे हुए संतरे या नींबू के छिलके का पाउडर मिलाएं। फिर इस मिश्रण को कुछ देर गर्म करने के बाद गैस बंद कर दें और ठंडा होने पर किसी शीशी में छान कर रख लें। रोजाना हल्के हाथों से इस तेल की मालिश बालों पर करने से रूसी से छुटकारा मिल जाएगा।

अन्य समाचार