Corona is causing trouble in the world: 1.76 lakh deaths, 25.53 lakhs infected
नई दिल्ली, 22 अप्रैल 2020. बढ़ता ही जा रहा है और अब तक विश्व के अधिकतर देशों में इस महामारी से एक लाख 76 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी है तथा 25.53 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस से कुल 2,553,310 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 176,810 हो गयी है।
विश्वभर में अब तक 678,980 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।
Corona virus infection is spreading rapidly in India too
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 19984 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 640 लोगों की मौत हो गयी है। अब तक 3870 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
सीएसएसई की ओर से जारी किए गये आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा वहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 824147 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 44999 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में इस बीमारी से अब तक 75204 लोग ठीक भी हुए हैं।
अमेरिका के बाद सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 24648 लोगों की मौत हुई है और अब तक 183957 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82788 लोग संक्रमित हुए हैं और 4632 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 204178 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 21282 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।
इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब बने हुए हैं। फ्रांस में अब तक 156480 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 20796 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 148453 लोग संक्रमित हुए हैं और 5086 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा ब्रिटेन में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं, जहां 129044 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 17337 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 84802 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 5297 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
बेल्जियम में 5998, नीदरलैंड में 3916, ब्राजील में 2588, तुर्की में 2559, स्वीडन में 1765, कनाडा में 1728, स्विट्जरलैंड में 1436, पुर्तगाल में 762, मैक्सिको में 857, इंडोनेशिया में 616, आयरलैंड में 687, ऑस्ट्रिया में 491, इक्वाडोर में 507, रोमानिया में 482, फिलीपींस में 437,अल्जीरिया में 384, डेनमार्क में 370, पोलैंड में 385 तथा दक्षिण कोरिया में 238 लोगों की मौत हो गयी है।