नई दिल्ली: कोरोना वायरस (COVID-19) की बीमारी संक्रमण से फैलती है. यह एक नए वायरस के कारण होता है. इस बीमारी में सांस लेने में तकलीफ की समस्या होती है. इसके अलावा, खांसी, बुखार, और ज़्यादा गंभीर मामलों में सांस लेने में परेशानी होना कोरोना के मुख्य लक्षण है. खुद को सुरक्षित रखने के लिए, अपने हाथों को बार-बार धोएं. इसके अलावा, अपने चेहरे को छूने से बचना चाहिए. जो इंसान बीमार हैं उनसे (एक मीटर या 3 फीट) की दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
ऐसे फैलती है ये बीमारी: चलिए अब बात करते है, ये बीमारी कैसे फैलती है, तो आपको बता दें कि संक्रमित इंसान के सम्पर्क में आने से यह बीमारी फैलती है. इसलिए तो घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. लोगों से सम्पर्क नहीं करने की चेतावनी भी दी जा रही है. कोरोना संक्रमित इंसान के खांसने या छींकने पर उसके मुंह और नाक से गिरने वाली बूंदों से ये रोग एक से दूसरे इंसानों में फैलता है. जब कोई इंसान उस सतह या चीज़ को छूता है जिस पर वायरस होता है, इसके बाद अपनी आंख, नाक या मुंह को छूता है. तो इससे यह बीमारी फैल रही है.
कोरोना वायरस के लिए दवा: यहां पर बात हो रही है कोरोना वायरस की दवा की, तो इसके उपचार के लिए अभी तक कोई भी खास दवा नहीं बनी है. बस लक्षण मिलते ही अगर डॉक्टर से सम्पर्क कर लिया जाये तो इसका इलाज हो सकता है. साथ ही कई इंसानों को बचाया जा सकता है. क्योंकि जिस इंसान में इसके लक्षण है, तो तुरंत ही डॉक्टर से फोन पर बात करके लक्षण के बारे में अवगत कराये. तो इसका उपचार हो सकेगा. क्योंकि कई इंसान पहले कोरोना पॉजिटिव आये थे. वहीं दूसरी बार उनकी जांच नेगेटिव आई है. कोरोना वायरस से घबराने की बात नहीं, बस सेफ्टी जरूरी है. अगर वक्त पर बीमारी के लक्षण बताये जाये तो इससे दूसरे इंसान संक्रमित होने से बच सकते है.
इन लक्षण को ना करे नजरअंदाज, ले मेडिकल ट्रीटमेंट: जिस इंसान को बुखार, खांसी, और सांस लेने में परेशानी हो रही है. तो तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श लें, और आप जिस इंसान से सम्पर्क में आये है, उसके बार में भी बताये. आप अपने डॉक्टर को कॉल करके अपने हाल ही में की गई यात्राओं के बारे में बताए या अन्य किसी भी यात्रियों से मिले हों उनके बारे में बताए.
नई दिल्ली: एक कारोबारी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है. यह मामला दिल्ली की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर का है. जहां पर 57 वर्ष के मृतक कारोबारी का 3 दिन पहले ही सैंपल लिया गया था. कारोबारी की मौत के बाद से आजादपुर मंडी के बाकी व्यापारियों में खौफ का माहौल है. लोग अब आजादपुर मंडी को बंद करने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को आजादपुर मंडी को 24 घंटे के लिए खोल दिया गया था.
Rajasthan Corona Updates: प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 64 नए मामले आये सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 1799
जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव: जानकारी के मुताबिक कारोबारी को 19 अप्रैल को बुखार और खांसी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद जब मंगलवार को उनकी रिपोर्ट आई तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मृतक कारोबारी दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती था. आजादपुर मंडी में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है.
दिल्ली में पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 2156: दिल्ली में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2156 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आने से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 611 लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार पार पहुंच चुकी है. वहीं देश में कोरोना की वजह से 640 लोगों की मौत हो चुकी है.
मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत खुली जरूरत के सामान की दुकानें , सोशल डिस्टेंसिंग की पालना
नई दिल्ली: पूरे देशभर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. हर रोज कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढती जा रही है. देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार के करीब पहुंच गई है. अभी कुल एक्टिव मामले 15 हजार 122 है और 3259 लोग डिस्चार्ज हुए है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अब तक 603 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों में कमी और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. हालांकि इस अवधि में मृतकों की संख्या बढ़ी है.
डीजीपी भूपेन्द्र सिंह यादव ने की पुलिस जवान और अधिकारियों की तारीफ,कहा-पूरी मुस्तैदी के साथ निभा रहे है अपना दायित्व
इतने मरीज हुए ठीक: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 705 थी, ये एक दिन में स्वस्थ होने वालों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत 14.75 से बढ़कर 17.48 हो गया है. 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,336 नए केस सामने आये थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जिन जिलों में 28 दिनों से एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है, उनमें पुडुचेरी के माहे, कर्नाटक के कोडागु और उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के अलावा राजस्थान का प्रतापगढ़ जिला भी शामिल है.
ऐसे जिले भी जहां नहीं हुई संक्रमण की पुष्टि: वहीं देश के 23 राज्यों के 61 जिले ऐसे भी हैं जिनमें गत 14 दिनों से संक्रमण के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है. सोमवार तक ऐसे जिलों की संख्या 59 थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गैर कोविड-19 अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने की घटनाओं के मद्देनजर ऐसे अस्पतालों के लिये पृथक दिशानिर्देश भी जारी किए हैं.
लॉकडाउन और मुंह पर मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई, नागौर में तीन युवकों को मिली सजा
नई दिल्ली: देशभर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने अपनी नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के1335 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 47 लोगों की मौत हुई.
चेन्नई: तमिल न्यूज चैनल के 25 कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव, 90 कर्मचारियों का लिया था सैम्पल
ठीक होने वालों का प्रतिशत बढ़कर17.48 हो गया: उन्होंने बताया कि देश में अब तक 3252 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. जिसमें से 705 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वालों का प्रतिशत बढ़कर 17.48 हो गया है. 24 घंटे में 1336 केस आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18601 हो गई है. 24 घंटे में 47 लोगों की मौत हुई है, कुल मौत का आंकड़ा 590 है.
Rajasthan Corona Updates: राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ पहुंचा 1659, अकेले जयपुर में 650 संक्रमित
रैपिड टेस्टिंग पर 2 दिन रोक: वहीं, ICMR ने राज्यों को अगले दो दिनों तक रैपिड टेस्ट किट नहीं इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है. ICMR के मुताबिक, रैपिड टेस्ट को लेकर एक राज्य से शिकायत मिली है, जिसके बाद टेस्टिंग पर रोक लगाई है. ICMR के मुताबिक, कोरोना के अब तक 4 लाख 49 हजार 810 टेस्ट किए गए हैं.
भोपाल: कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट का विस्तार हो गया है. शिवराज कैबिनेट में 5 लोग शामिल हुए है. दिल्ली से सोमवार शाम को हरी झंडी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन से बात की थी.
Rajasthan Corona Updates: जैसलेमर में आये 2 नए मामले, पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 34
इन मंत्रियों ने ली शपथ: उसके बाद राजभवन में शपथग्रहण की तैयारी शुरू हो गई थी. वहीं मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ विधायक नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल और मीना सिंह मंत्री बने. वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट से तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. भाजपा के बड़े नेता भी राजभवन में मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया.
- Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2020 Rajasthan Corona Updates: कोटा में 107 तक पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा , हैड कांस्टेबल की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव चेन्नई: देश में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लागातार कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबरे आ रही है. लेकिन जो इसके खिलाफ जंग लड़ कर आप तक खबर पहुंचा रहे हैं उनके भी पॉजिटिव होने की खबरे सामने आने लगी है. दरअसल, मुंबई के बाद अब चेन्नई में भी एक तमिल न्यूज चैनल के 25 कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. 90 कर्मचारियों का लिया था सैम्पल: राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबित तमिल न्यूज चैनल में कार्यरत 25 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें पत्रकार, कैमरापर्सन के साथ अन्य कर्मचारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार न्यूज चैनल के 90 कर्मचारियों का सैम्पल लिया गया था, जिसमें से 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस चैनल में एक पत्रकार के पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद चैनल के कर्मचारियों का टेस्ट किया गया है. कोरोना कहर के चलते ईरान से जैसलमेर लाए छात्रों को श्रीनगर भेजने की तैयारी मुंबई में भी संक्रमित मिले थे पत्रकार: बता दें कि इससे पहले सोमवार को मुंबई में पत्रकारों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी. मुंबई में कोरोना वायरस को लेकर रिपोर्टिंग और कवरेज कर रहे 53 पत्रकार कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. मुंबई में 170 से अधिक पत्रकारों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया था. नई दिल्ली: पूरे देशभर में कोरोना और लॉकडाउन की वजह से हालत खराब हो गई है. लोगों के रोजगार छीन गए है तो कई लोगों को भूखमरी का सामना करना पड रहा है. लोग अपने अपने गांवों को लौटना चाहते है, वहां रूखी सुखी खाकर पेट भर लेंगे, लेकिन गांव भी नहीं पहुंच सकते है, परिवहन बंद है. ऐसे में लोगों को पैदल ही अपने गांवों की ओर पलायन करना पड रहा है. पैदल ही गांव के लिए हुए रवाना: एक ताजा मामला आया है छत्तीसगढ के बीजापुर का सामने आया है. जहां पर तेलंगाना के पेरूर गांव से 12 वर्षीय की मासूम पैदल अपने गांव आदेड़ बीजापुर छत्तीसगढ के लिए रवाना हुई. रास्ते में तबीयत खराब हो गई. फिर भी तीन दिन में करीब सौ किलोमीटर का सफर तय किया. लेकिन अपने गांव से महज 14 किलोमीटर पहले बच्ची ने दम तोड़ दिया. उसके साथ गांव के 11 दूसरे लोग भी थे, लेकिन जंगल के रास्ते उसे किसी तरह का उपचार नहीं मिल सका. जिसकी वजह से बच्ची की मौत हो गई. लॉकडाउन और मुंह पर मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई, नागौर में तीन युवकों को मिली सजा लॉकडाउन बढने की वजह से हुआ खाने पीने का संकट: बीजापुर की 12 वर्षीय बच्ची अपने ही गांव के कुछ लोगों के साथ रोजगार के लिए कुछ माह पहले ही तेलंगाना के पेरूर गांव गई थी. वहां उन्हें मिर्ची तोड़ने का काम मिला. लेकिन लाॅकडाउन की वजह से काम धंधे ठप हो गए. इन्होंने कुछ दिन तो वहीं बिताए. किसी तरह खाने-पीने का इंतजाम किया. लेकिन लॉकडाउन लंबा खिंचने के बाद खाने पीने के संकट का सामना करना पडा. गांव के पास आते ही तोडा दम: तब 16 अप्रैल को जमलो और गांव के 11 दूसरे लोग तेलंगाना से वापस बीजापुर के लिए पैदल ही निकले. दूसरे दिन जमलो की तबियत नासाज हो गई. किसी तरह 17 अप्रैल बिता, फिर यह दल करीब 100 किलोमीटर पैदल चलकर 18 अप्रैल को मोदकपाल इलाके के भंडारपाल गांव के पास ही पहुंचा था कि जमलो ने दम तोड़ दिया. जमलो अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. Covid-19 Updates: देशभर में कोरोना का कोहराम, मरीजों की संख्या पहुंची 17 हजार पार, तो अब तक 559 लोगों की मौत नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर बढता जा रहा है, हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है. देश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 559 पहुंच गई है. वहीं संक्रमण के मामले बढ़कर 17,656 हो गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 40 लोगों की मौत हुई और 1540 नये मामले सामने आये हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी देश में कोविड-19 से संक्रमित 14,255 लोगों का उपचार जारी है जबकि 2,841 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. एक व्यक्ति विदेश चला गया है. इन मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि में हुआ बदलाव , लॉकडाउन की वजह से लिया निर्णय महाराष्ट्र में हुई सबसे ज्यादा मौत: संक्रमण की वजह से अब तक देश में कुल 559 लोगों की मौत हुई है, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 223 लोगों की जान गई है. उसके बाद मध्य प्रदेश में 74, गुजरात में 67, दिल्ली में 45, तेलंगाना में 21 और आंध्र प्रदेश में 20 लोगों की जान गई है. यूपी में 17 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि पंजाब एवं कर्नाटक में 16-16 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है. संक्रमण से तमिलनाडु में 15, राजस्थान में 25 और पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मौत हुई है. तीन जिलों में 28 दिन से कोई केस नहीं मिला: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 2546 लोग ठीक हुए जिससे ठीक होने वालों का प्रतिशत बढ़कर 14.75 प्रतिशत हो गया है. देश में 24 घंटे में 1553 केस आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17265 हो गई है. उन्होंने बताया कि देश में केसों को दोगुने होने का औसत लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन था जो कि अब 7.5 दिन हो गया है. इसके साथ ही 23 राज्यों के 59 जिलों में पिछले 14 दिन से कोई केस नहीं, तीन राज्यों के तीन जिलों में 28 दिन से कोई केस नहीं मिला. 100 संक्रमित लोगों में से 80 लोगों में कोई लक्षण नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में डबलिंग रेट 8.5 है. डबलिंग रेट का मतलब है कोविड 19 मामलों के दोगुना होने का समय. लव अग्रवाल ने बताया कि कई राज्यों में डबलिंग रेट 20 दिन से अधिक है. गोवा में अब कोई केस नहीं है. उन्होंने बताया कि कोशिश करना है कि जो ग्रीन ज़ोन में हैं वो ग्रीन में ही रहें. आईसीएमआर ने बताया कि 100 संक्रमित लोगों में से 80 लोगों में कोई लक्षण नहीं दिखते हैं लेकिन वह और लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. Rajasthan Corona Updates: नागौर में पैदा होते ही नवजात कोरोना संक्रमित, इतनी कम उम्र में यह देश का पहला मामला नई दिल्ली: देशभर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने अपनी नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 1553 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 36 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में अब देश में अब तक 17,262 कुल मामले हो चुके हैं. Rajasthan Corona Updates: पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ पहुंचा 1535, अब तक 25 लोगों की मौत दोगुने होने का औसत लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन था जो कि अब 7.5 दिन हो गया: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 2546 लोग ठीक हुए जिससे ठीक होने वालों का प्रतिशत बढ़कर 14.75 प्रतिशत हो गया है. देश में 24 घंटे में 1553 केस आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17265 हो गई है. उन्होंने बताया कि देश में केसों को दोगुने होने का औसत लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन था जो कि अब 7.5 दिन हो गया है. इसके साथ ही 23 राज्यों के 59 जिलों में पिछले 14 दिन से कोई केस नहीं, तीन राज्यों के तीन जिलों में 28 दिन से कोई केस नहीं मिला. पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे सीएम योगी, परिजनों से भी की यह अपील 100 संक्रमित लोगों में से 80 लोगों में कोई लक्षण नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में डबलिंग रेट 8.5 है. डबलिंग रेट का मतलब है कोविड 19 मामलों के दोगुना होने का समय. लव अग्रवाल ने बताया कि कई राज्यों में डबलिंग रेट 20 दिन से अधिक है. गोवा में अब कोई केस नहीं है. उन्होंने बताया कि कोशिश करना है कि जो ग्रीन ज़ोन में हैं वो ग्रीन में ही रहें. आईसीएमआर ने बताया कि 100 संक्रमित लोगों में से 80 लोगों में कोई लक्षण नहीं दिखते हैं लेकिन वह और लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: First India News
Rajasthan Corona Updates: कोटा में 107 तक पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा , हैड कांस्टेबल की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
चेन्नई: देश में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लागातार कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबरे आ रही है. लेकिन जो इसके खिलाफ जंग लड़ कर आप तक खबर पहुंचा रहे हैं उनके भी पॉजिटिव होने की खबरे सामने आने लगी है. दरअसल, मुंबई के बाद अब चेन्नई में भी एक तमिल न्यूज चैनल के 25 कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.
90 कर्मचारियों का लिया था सैम्पल: राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबित तमिल न्यूज चैनल में कार्यरत 25 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें पत्रकार, कैमरापर्सन के साथ अन्य कर्मचारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार न्यूज चैनल के 90 कर्मचारियों का सैम्पल लिया गया था, जिसमें से 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस चैनल में एक पत्रकार के पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद चैनल के कर्मचारियों का टेस्ट किया गया है.
कोरोना कहर के चलते ईरान से जैसलमेर लाए छात्रों को श्रीनगर भेजने की तैयारी
मुंबई में भी संक्रमित मिले थे पत्रकार: बता दें कि इससे पहले सोमवार को मुंबई में पत्रकारों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी. मुंबई में कोरोना वायरस को लेकर रिपोर्टिंग और कवरेज कर रहे 53 पत्रकार कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. मुंबई में 170 से अधिक पत्रकारों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया था.
नई दिल्ली: पूरे देशभर में कोरोना और लॉकडाउन की वजह से हालत खराब हो गई है. लोगों के रोजगार छीन गए है तो कई लोगों को भूखमरी का सामना करना पड रहा है. लोग अपने अपने गांवों को लौटना चाहते है, वहां रूखी सुखी खाकर पेट भर लेंगे, लेकिन गांव भी नहीं पहुंच सकते है, परिवहन बंद है. ऐसे में लोगों को पैदल ही अपने गांवों की ओर पलायन करना पड रहा है.
पैदल ही गांव के लिए हुए रवाना: एक ताजा मामला आया है छत्तीसगढ के बीजापुर का सामने आया है. जहां पर तेलंगाना के पेरूर गांव से 12 वर्षीय की मासूम पैदल अपने गांव आदेड़ बीजापुर छत्तीसगढ के लिए रवाना हुई. रास्ते में तबीयत खराब हो गई. फिर भी तीन दिन में करीब सौ किलोमीटर का सफर तय किया. लेकिन अपने गांव से महज 14 किलोमीटर पहले बच्ची ने दम तोड़ दिया. उसके साथ गांव के 11 दूसरे लोग भी थे, लेकिन जंगल के रास्ते उसे किसी तरह का उपचार नहीं मिल सका. जिसकी वजह से बच्ची की मौत हो गई.
लॉकडाउन और मुंह पर मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई, नागौर में तीन युवकों को मिली सजा
लॉकडाउन बढने की वजह से हुआ खाने पीने का संकट: बीजापुर की 12 वर्षीय बच्ची अपने ही गांव के कुछ लोगों के साथ रोजगार के लिए कुछ माह पहले ही तेलंगाना के पेरूर गांव गई थी. वहां उन्हें मिर्ची तोड़ने का काम मिला. लेकिन लाॅकडाउन की वजह से काम धंधे ठप हो गए. इन्होंने कुछ दिन तो वहीं बिताए. किसी तरह खाने-पीने का इंतजाम किया. लेकिन लॉकडाउन लंबा खिंचने के बाद खाने पीने के संकट का सामना करना पडा.
गांव के पास आते ही तोडा दम: तब 16 अप्रैल को जमलो और गांव के 11 दूसरे लोग तेलंगाना से वापस बीजापुर के लिए पैदल ही निकले. दूसरे दिन जमलो की तबियत नासाज हो गई. किसी तरह 17 अप्रैल बिता, फिर यह दल करीब 100 किलोमीटर पैदल चलकर 18 अप्रैल को मोदकपाल इलाके के भंडारपाल गांव के पास ही पहुंचा था कि जमलो ने दम तोड़ दिया. जमलो अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी.
Covid-19 Updates: देशभर में कोरोना का कोहराम, मरीजों की संख्या पहुंची 17 हजार पार, तो अब तक 559 लोगों की मौत
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर बढता जा रहा है, हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है. देश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 559 पहुंच गई है. वहीं संक्रमण के मामले बढ़कर 17,656 हो गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 40 लोगों की मौत हुई और 1540 नये मामले सामने आये हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी देश में कोविड-19 से संक्रमित 14,255 लोगों का उपचार जारी है जबकि 2,841 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. एक व्यक्ति विदेश चला गया है. इन मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि में हुआ बदलाव , लॉकडाउन की वजह से लिया निर्णय
महाराष्ट्र में हुई सबसे ज्यादा मौत: संक्रमण की वजह से अब तक देश में कुल 559 लोगों की मौत हुई है, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 223 लोगों की जान गई है. उसके बाद मध्य प्रदेश में 74, गुजरात में 67, दिल्ली में 45, तेलंगाना में 21 और आंध्र प्रदेश में 20 लोगों की जान गई है. यूपी में 17 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि पंजाब एवं कर्नाटक में 16-16 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है. संक्रमण से तमिलनाडु में 15, राजस्थान में 25 और पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मौत हुई है.
तीन जिलों में 28 दिन से कोई केस नहीं मिला: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 2546 लोग ठीक हुए जिससे ठीक होने वालों का प्रतिशत बढ़कर 14.75 प्रतिशत हो गया है. देश में 24 घंटे में 1553 केस आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17265 हो गई है. उन्होंने बताया कि देश में केसों को दोगुने होने का औसत लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन था जो कि अब 7.5 दिन हो गया है. इसके साथ ही 23 राज्यों के 59 जिलों में पिछले 14 दिन से कोई केस नहीं, तीन राज्यों के तीन जिलों में 28 दिन से कोई केस नहीं मिला.
100 संक्रमित लोगों में से 80 लोगों में कोई लक्षण नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में डबलिंग रेट 8.5 है. डबलिंग रेट का मतलब है कोविड 19 मामलों के दोगुना होने का समय. लव अग्रवाल ने बताया कि कई राज्यों में डबलिंग रेट 20 दिन से अधिक है. गोवा में अब कोई केस नहीं है. उन्होंने बताया कि कोशिश करना है कि जो ग्रीन ज़ोन में हैं वो ग्रीन में ही रहें. आईसीएमआर ने बताया कि 100 संक्रमित लोगों में से 80 लोगों में कोई लक्षण नहीं दिखते हैं लेकिन वह और लोगों को संक्रमित कर सकते हैं.
Rajasthan Corona Updates: नागौर में पैदा होते ही नवजात कोरोना संक्रमित, इतनी कम उम्र में यह देश का पहला मामला
नई दिल्ली: देशभर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने अपनी नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 1553 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 36 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में अब देश में अब तक 17,262 कुल मामले हो चुके हैं.
Rajasthan Corona Updates: पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ पहुंचा 1535, अब तक 25 लोगों की मौत
दोगुने होने का औसत लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन था जो कि अब 7.5 दिन हो गया: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 2546 लोग ठीक हुए जिससे ठीक होने वालों का प्रतिशत बढ़कर 14.75 प्रतिशत हो गया है. देश में 24 घंटे में 1553 केस आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17265 हो गई है. उन्होंने बताया कि देश में केसों को दोगुने होने का औसत लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन था जो कि अब 7.5 दिन हो गया है. इसके साथ ही 23 राज्यों के 59 जिलों में पिछले 14 दिन से कोई केस नहीं, तीन राज्यों के तीन जिलों में 28 दिन से कोई केस नहीं मिला.
पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे सीएम योगी, परिजनों से भी की यह अपील
100 संक्रमित लोगों में से 80 लोगों में कोई लक्षण नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में डबलिंग रेट 8.5 है. डबलिंग रेट का मतलब है कोविड 19 मामलों के दोगुना होने का समय. लव अग्रवाल ने बताया कि कई राज्यों में डबलिंग रेट 20 दिन से अधिक है. गोवा में अब कोई केस नहीं है. उन्होंने बताया कि कोशिश करना है कि जो ग्रीन ज़ोन में हैं वो ग्रीन में ही रहें. आईसीएमआर ने बताया कि 100 संक्रमित लोगों में से 80 लोगों में कोई लक्षण नहीं दिखते हैं लेकिन वह और लोगों को संक्रमित कर सकते हैं.