आइए जानिए, प्रिमच्योर बर्थ के बारे में कुछ अहम बाते

आज के समय में प्रिमच्योर बर्थ यानि समय से पहले बच्चे का जन्म होना एक आम समस्या बनती जा रही है. इसके लिए कई स्वास्थ्य कारणों के अतिरिक्त गर्भवती स्त्रियों की जीवनशैली व खानपान भी जिम्मेदार है.

हम सभी जानते हैं कि गर्भावस्था के दौरान स्त्रियों को अपने आहार को लेकर अलावा सावधान रहना चाहिए. क्योंकि उनका आहार उनके व बच्चे की स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव करता है. गर्भवती स्त्रियों को एल्कोहल सेवन व धूम्रपान करने से बचना चाहिए. व अपने आहार में फोलेट, लोहा व कैल्शियम जैसे आवश्यक पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए. हाल ही में हुए एक शोध में सामने आया है कि गर्भावस्था के दौरान कुछ खास सब्जियां खाने से प्रिमच्योर बर्थ ( Premature Birth ) के खतरे को रोका जा सकता है.
क्वींसलैंड विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहे डेरेजे गेटे ने अध्ययन के लिए लगभग 3,500 स्त्रियों के आहार का विश्लेषण किया व पाया कि गर्भाधान के लिए गाजर, फूलगोभी, ब्रोकोली, कद्दू, गोभी, हरी बीन्स व आलू की अच्छी खपत से स्त्रियों को पूर्ण गर्भावस्था तक पहुंचने में मदद मिली.
गेटे ने बोला कि ये पारंपरिक सब्जियां एंटीऑक्सिडेंट या एंटी इंफ्लेमेटरी पाेषक तत्वाें से भरपूर हाेने के कारण प्रिमच्योर बर्थ के खतरे काे कम करती हैं.
उन्होंने बोला कि जाे महिलाएं गर्भाधान के बारे में साेच रही हैं उन्हें अपनी डाइट में ये सभी पांरपरिक सब्जियां शामिल करनी चाहिए.
विशेषज्ञों के अनुसार समय से पहले पैदा हुए बच्चों में वयस्कता में चयापचय खराबी व पुरानी बीमारियां होने का अधिक जोखिम होता है. व गर्भाधान से पहले से लेकर बच्चे के जन्म तक पांरपरिक सब्जियों का सेवन इस जोखिम को कम कर सकता है.

अन्य समाचार