Makeup Tips: पार्टी में जाने के लिए हो रही है देर तो इन ट्रिक्स का अजमाएं और हो जाएं 5 मिनट में तैयार

Makeup Tips: लॉकडाउन ( Lockdown) के कारण लोग घरों में बंद हैं। ऐसे में लोगों के पास समय ही समय है। जब आप नई नई चीजें सीख सकती हैं। वहीं आप घर बैठे ही ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips) सीख सकती हैं। अक्सर महिलाएं तैयार होने में बहुत समय लेती हैं। वहीं कई बार समय न होने की वजह से पार्टी में जा नहीं पाती हैं, या फिर पार्टी में देर से पहुंचती हैं। इसी बीच आपकी मदद के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं (Beauty Makeup Tips In Hindi) । जिसकी मदद से आप बहुत ही कम समय में तैयार हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं जल्दी तैयार होने के ब्यूटी टिप्स।

ब्यूटी टिप्स ( Beauty Tips In Hindi)
- मेकअप करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप सबसे पहले अपना वेश वॉश करें।
मॉयस्चराइजर लगाएं
मेकअप करने के लिए सबसे पहले आप मॉयस्चराइजर लगाएं। इसके बाद अपनी स्किन टोन से मैच फाउंडेशन और फेस पाउडर लगाएं। जल्दी मेकअप करना है तो व्हाइट आईशैडो लगाएं। इसके बाद अब काजल, आईलाइनर और मस्कारा लगाएं। पिंक, पीच जैसे लाइट शेड का ब्लश अप्लाई करें। लास्ट में लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाकर मेकअप पूरा करें।
डार्क आइमेकअप करें
अगर आपकी आइज थकी थकी नजर आ रही हैं, तो इसके लिए आप डार्क या स्मोकी आई मेकअप करें।
शिमरी-शाइनी मेकअप
अगर आप शाम के फंक्शन में जा रही हैं, तो आप शिमरी-शाइनी मेकअप ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप ब्लयू आईलाइनर ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ पीच ब्लशर लगाएं और रेड लिपस्टिक लगाएं।

अन्य समाचार