प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आवास पर आज यानी बुधवार सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) होने जा रही है. माना जा रहा है कि बैठक में कोरोना संकट (Corona Crisis) पर चर्चा होगी और कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बैठक में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है और इसे मंजूरी भी मिल सकती है.
इससे पहले बीते महीने कैबिनेट ने महंगाई भत्ते को मौजूदा 17 फीसदी से बढ़ाकर 21 फीसदी कर दिया था. लेकिन कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते सरकारी राजस्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में महंगाई भत्ता बढ़ाने के फैसले पर फिलहाल रोक लग सकती है.