शादी और पार्टी में महिलाएं स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करें ये साड़ी

भारतीय महिलाओं के लिए साड़ी पहनना सदियों से एक पारंपरिक परिधान बनी हुई हैं। यह 5 मीटर का एक लंबा कपड़ा होता है, जिसकी आकृति और किनारे तय होते हैं। साड़ी को आप किसी भी तरह के उत्सवों में पहन सकती हैं, जिसमें से शादियां भी एक खास समारोह है। अगर आप भी इस शादी के सीजन में साड़ी ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह से साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी पहनने की स्टाइल:

# लहंगा स्टाइल: इस तरह से आप साड़ी और लहंगे दोनों का मिश्रण बना सकती हैं। इसमें साड़ी को लहंगे कि तरह पहना जाता है। इतना ही नहीं आजकल लहंगा स्टाइल की साड़ी भी आसानी से मार्किट में उपलब्ध होती है, आप चाहें तो उन साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं।
# निवी साड़ी को पहनने के तरीके: निवी साड़ी को पहना काफी आसान होता है। आप इस तरह से साड़ी को किसी भी उत्सव में पहन सकती हैं। बता दें कि निवी स्टाइल आंध्रप्रदेश का है, जो कि आज पूरे भारत में प्रचलित है।
# बटरफ्लाई स्टाइल: इसमें पल्लू को पतला कर दिया जाता है, जिससे आपके शरीर के मध्य भाग दिखने लगता है। आप इस साड़ी के साथ स्टेटमेंट ब्लाउज पहन सकती हैं। इसी के साथ जिस साड़ी का पल्लू ज्यादा सजा हुआ रहता है, वही साड़ी इस स्टाइल में ज्यादा सुंदर लगती है।

अन्य समाचार