कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप भारत (India) समेत पूरी दुनिया इन दिनों झेल रही है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 18,601 हो चुकी है और अब तक 590 मरीज दम तोड़ चुके हैं.
वहीं, दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 24 लाख को पार कर चुका है. वहीं अब तक 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत COVID-19 की वजह से हो चुकी है. कोरोनावायरस से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.
Coronavirus Live Updates:
We thank him for this kind gesture and for helping us in #TakingOnCorona and keeping Mumbai safe. - Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 21, 2020 अधिकारियों के मुताबिक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) बारामूला में तैनात एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को मंगलवार को COVID-19 पॉजिटिव पाया गया. बारामुला के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर घाटी के पहले डॉक्टर बन गए हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र मुख्यमंत्री आवास वर्षा बंगले पर तैनात महिला पुलिस अधिकारी को कोरोना संक्रमित पाया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का सरकारी आवास है वर्षा. यहां असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. महिला अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और उसके 6 नजदीकी कॉन्टेक्ट को भी क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है. रायबरेली- एक साथ 33 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद जिला प्रशासन ने सहट किला बाजार के बाद अब बछरांवा कस्बे को हास स्पॉट घोषित किया. पुलिस माइक से इन इलाकों में एनाउंसमेंट कर रही है कि घर में रहें सुरक्षित रहें. जानकारी के मुताबिक बछरांवा की सड़को पर घूमने वालों पर पुलिस डंडे भी चला रही है. गृह मंत्रालय का कहना है कि पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से सहयोग नहीं मिल रहा है. ये केंद्र सरकार के आदेश का उल्लंघन है. ICMR के वैज्ञानिक डॉ आर गंगाखेड़कर ने बताया कि कुछ जगहों पर रैपिड टेस्टिंग किट के रिजल्ट को लेकर परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में हमारी 8 टीमें टेस्ट किट को वेरिफाई करेंगी. उन्हें दो दिनों तक राज्यों को टेस्ट किट का इस्तेमाल न करने के लिए कहा है. लोधी रोड स्थित के प्रादेशिक मौसम केंद्र में तैनात एक कर्मचारी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के तौर पर काम कर रहे मौसम विभाग के कर्मचारी का इलाज सफदरजंग हॉस्पिटल में चल रहा था. कर्मचारी के मौत की खबर जैसे ही मौसम विभाग में पहुंची, वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में भवन का सेनेटाइजेशन किया गया. प्रादेशिक मौसम केंद्र के कई कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है. संपर्क में आए कर्मचारियों को अपने घर पर ही क्वारंटीन रहने को कहा गया है. पाकिस्तान- अब्दुल सत्तार ईदी के बेटे फैसल ईदी भी निकले कोरोना पॉजिटिव, पिछले सप्ताह इमरान खान से की थी मुलाकात और 10 मीलियन डॉलर का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया था. मैक्स अस्पताल के बाद, इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) ने आज प्लाज्मा थेरेपी शुरू की. 2 डोनर्स के अलावा अस्पताल ने अब तक के उपचार के लिए 6 और डोनर्स को चुना है. मौसम भवन की पुरानी बिल्डिंग में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद पुरानी बिल्डिंग को बंद कर दिया गया है. जो भी कर्मचारी इस बिल्डिंग में काम करते हैं, उन्हें घर से काम करने की सलाह दी गई है. जो भी कर्मचारी इस कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए थे, उनको सेल्फ क्वॉरंटीन होने के लिए कहा गया है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में कुल 1134 मामले एक्टिव हैं, इसी के साथ कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 1294 हो गई है. 140 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. राज्य के 53 ज़िलों से संक्रमित मरीज मिले हैं. 53 में से 9 ज़िलों में एक्टिव केस जीरो हो गए हैं. प्रदेश में 1242 मरीज आइसोलेशन वार्ड में है. 10,800 लोग फैसिलिटी क्वारंटीन में हैं. उत्तर प्रदेश में 23 से ज्यादा अस्थाई जेल बनाई गई हैं. दिल्ली बॉर्डर सिर्फ अवश्यक वस्तुओं के आने-जाने के लिए ही खुला रहेगा. अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संजय गहलोत ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा (साउथ) जोन में कार्यरत 2 महिला सफाई कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. जिनमे से एक की मृत्यु हो गई और दूसरी महिला एल एन जे पी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज विशेष रूप से लॉकडाउन की समीक्षा की है. पूल टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. कानपुर में टेस्टिंग लोड ज्यादा है. वहां अतिरिक्त व्यवस्था की जाए. रायबरेली में क्वारंटीन में रखे गए लोग पॉजिटिव आए हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा है कि किसी भी नॉन एप्रूव्ड हॉस्पिटल में न जाएं. उनका कहना है कि जहां कोविड-19 के मरीज रखे जाएं, वहां ऑक्सीजन की व्यवस्था जरूर हो. उन्होंने बताया कि प्लाजमा थेरेपी पर उत्तर प्रदेश में भी काम शुरू हो रहा है. कोरोनावायरस के चलते CLAT 2020 (Common Law Admission Test) की परीक्षा को 21 जून तक के लिए टाल दिया गया है. ऑनलाइन एप्लिकेशन की तारीख भी 18 मई तक बढ़ा दी गई है. फुल बॉडी सेनेटाइज को स्वास्थ्य विभाग ने खतरनाक बताया है, साथ ही इसके रोक के आदेश दिए गए हैं. भोपाल- EOW DG राजीव टंडन के ड्राइवर और बेटा निकला कोरोना पॉजिटिव. EOW DG समेत पूरे दफ्तर के कर्मचारियों को किया गया होम क्वारंटीन. EOW दफ्तर को पूरी तरह सील किया गया. जांच के लिए सभी के सैंपल भी लिए गए हैं. DG राजीव टंडन का भी सैंपल जांच के लिए लिया गया है, कल शाम तक सभी की जांच रिपोर्ट आ जाएंगी. DG राजीव टंडन के ड्राइवर का बेटा भी पुलिस कर्मी है. भारत सरकरा टेलिफोनिक सर्वे कराएगी. यह सर्वे NIC द्वारा किया जाएगा, जिसमें लोगों के मोबाइल पर 1921 से कॉल आएगा. इस दौरान लोगों को सूचित किया जाएगा कि ये एक वास्तविक सर्वे है और उनसे अनुरोध किया जाएगा कि जब 1921 से कॉल आए तो इस सर्वे में जरूर हिस्सा लें. साथ ही लोगों को बताया जाएगा कि सिर्फ 1921 से आई कॉल्स का ही जवाब दें और प्रेंक्सटर्स से बचें. राजस्थान में आज कुल 31 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 29 जयपुर और 2 मामले कोटा के हैं. राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 1659 हो गई है. हरियाणा: राज्य में अब तक 252 मरीजों में से 142 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 21, 2020 मध्य प्रदेश: भोपाल में आज 27 मरीज और पॉजिटिव पाए गए, इनमें से 13 सैंपल्स की रिपोर्ट दिल्ली से पॉजिटिव आई है, अब भोपाल में कुल पॉजिटिव 280 हो गए हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन खोने वालों को राज्य शहीद का दर्ज़ा देकर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करेगी. उनके बलिदान को पहचानते हुए पुरस्कारों की एक विस्तृत योजना स्थापित की जाएगी। ये पुरस्कार राष्ट्रीय दिवस पर दिए जाएंगे: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में करोना कंट्रोल के लिए पूल टेस्टिंग को बढ़ावा देने को कहा है. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी को भी बढ़ावा दिया जाए. झारखंड में कोरोनावायरस से तीसरी मौत हुई है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक COVID-19 की वजह से गुजरात में 6 और मौतें हुई. राज्य में Coronavirus से मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 हो गई. 127 नए COVID-19 पॉजिटिव केस दर्ज़ किए गए. अब राज्य में कुल पॉजिटिव केस 2066 हैं, जिनमें 131 ठीक हो गए और 77 मौतें शामिल हैं. - ANI (@ANI) April 21, 2020 महाराष्ट्र: राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक में आज सुबह 10 बजे तक 472 और COVID-19 मामले दर्ज किए गए है, अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4676 हो गई है. कोरोना से 9 और मौतें हुई हैं, राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 232 हो गई है. यूपी के 52 जिलों में अभी तक कुल 1283 कोरोना संक्रमित मरीज. प्रदेश में 21 कोरोना मरीजों की हो चुकी है मौत. 142 मरीज इलाज के बाद हुए ठीक, 1120 एक्टिव केस. जमाती और उनके संपर्क में आने वाले अभी तक 823 कोरोना मरीज. यूपी में सबसे ज्यादा आगरा में 295 कोरोना संक्रमित मरीज, राजधानी लखनऊ में अभी तक 169 मरीज हुए कोरोना संक्रमण के शिकार. दिल्ली के नबी करीम थाने के 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चांदनी महल एरिया पूरा हॉट स्पॉट है जहां पर करीब 160 पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं. उन्हीं में से कुछ दिन पहले 140 पुलिसकर्मियों के टेस्ट करवाए गए थे जिसमें चांदनी महल थाने के अब तक कुल 8 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि नबी करीम थाने के 3 नए पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है इस हॉट स्पॉट जोन में अब कुल 11 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं. महाराष्ट्र: रुबी हॉल क्लिनिक में COVID-19 के लिए 19 नर्सों सहित 25 अस्पताल कर्मचारियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है- बोमी भोट, CEO रूबी हॉल क्लिनिक पुणे केजीएमयू लखनऊ में कल जांच किए गए 754 सैंपल में 8 पॉजिटिव केस हैं. जिसमें 2 लखनऊऔर 5 मेरठ के हैं. 1 युवक SNMC आगरा में भर्ती है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के अंदर 47 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. 1336 नए केस सामने आए हैं. भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,601 हो गई है. इसमें 14759 सक्रिय मामले, 3252 ठीक, 590 मौतें शामिल हैं. - ANI (@ANI) April 21, 2020 मध्य प्रदेश: उज्जैन नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल (59 वर्ष) अम्बर कालोनी कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए थे. आज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उनकी मौत हो गई. राष्ट्रपति भवन में एक कोरोनावायरस (COVID-19) का पॉजिटिव केस पाया गया है. 125 परिवारों को एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है: सूत्र - ANI (@ANI) April 21, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
We thank him for this kind gesture and for helping us in #TakingOnCorona and keeping Mumbai safe.
- Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 21, 2020
- ANI (@ANI) April 21, 2020 मध्य प्रदेश: भोपाल में आज 27 मरीज और पॉजिटिव पाए गए, इनमें से 13 सैंपल्स की रिपोर्ट दिल्ली से पॉजिटिव आई है, अब भोपाल में कुल पॉजिटिव 280 हो गए हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन खोने वालों को राज्य शहीद का दर्ज़ा देकर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करेगी. उनके बलिदान को पहचानते हुए पुरस्कारों की एक विस्तृत योजना स्थापित की जाएगी। ये पुरस्कार राष्ट्रीय दिवस पर दिए जाएंगे: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में करोना कंट्रोल के लिए पूल टेस्टिंग को बढ़ावा देने को कहा है. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी को भी बढ़ावा दिया जाए. झारखंड में कोरोनावायरस से तीसरी मौत हुई है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक COVID-19 की वजह से गुजरात में 6 और मौतें हुई. राज्य में Coronavirus से मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 हो गई. 127 नए COVID-19 पॉजिटिव केस दर्ज़ किए गए. अब राज्य में कुल पॉजिटिव केस 2066 हैं, जिनमें 131 ठीक हो गए और 77 मौतें शामिल हैं. - ANI (@ANI) April 21, 2020 महाराष्ट्र: राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक में आज सुबह 10 बजे तक 472 और COVID-19 मामले दर्ज किए गए है, अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4676 हो गई है. कोरोना से 9 और मौतें हुई हैं, राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 232 हो गई है. यूपी के 52 जिलों में अभी तक कुल 1283 कोरोना संक्रमित मरीज. प्रदेश में 21 कोरोना मरीजों की हो चुकी है मौत. 142 मरीज इलाज के बाद हुए ठीक, 1120 एक्टिव केस. जमाती और उनके संपर्क में आने वाले अभी तक 823 कोरोना मरीज. यूपी में सबसे ज्यादा आगरा में 295 कोरोना संक्रमित मरीज, राजधानी लखनऊ में अभी तक 169 मरीज हुए कोरोना संक्रमण के शिकार. दिल्ली के नबी करीम थाने के 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चांदनी महल एरिया पूरा हॉट स्पॉट है जहां पर करीब 160 पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं. उन्हीं में से कुछ दिन पहले 140 पुलिसकर्मियों के टेस्ट करवाए गए थे जिसमें चांदनी महल थाने के अब तक कुल 8 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि नबी करीम थाने के 3 नए पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है इस हॉट स्पॉट जोन में अब कुल 11 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं. महाराष्ट्र: रुबी हॉल क्लिनिक में COVID-19 के लिए 19 नर्सों सहित 25 अस्पताल कर्मचारियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है- बोमी भोट, CEO रूबी हॉल क्लिनिक पुणे केजीएमयू लखनऊ में कल जांच किए गए 754 सैंपल में 8 पॉजिटिव केस हैं. जिसमें 2 लखनऊऔर 5 मेरठ के हैं. 1 युवक SNMC आगरा में भर्ती है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के अंदर 47 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. 1336 नए केस सामने आए हैं. भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,601 हो गई है. इसमें 14759 सक्रिय मामले, 3252 ठीक, 590 मौतें शामिल हैं. - ANI (@ANI) April 21, 2020 मध्य प्रदेश: उज्जैन नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल (59 वर्ष) अम्बर कालोनी कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए थे. आज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उनकी मौत हो गई. राष्ट्रपति भवन में एक कोरोनावायरस (COVID-19) का पॉजिटिव केस पाया गया है. 125 परिवारों को एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है: सूत्र - ANI (@ANI) April 21, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 21, 2020
- ANI (@ANI) April 21, 2020
- ANI (@ANI) April 21, 2020 मध्य प्रदेश: उज्जैन नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल (59 वर्ष) अम्बर कालोनी कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए थे. आज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उनकी मौत हो गई. राष्ट्रपति भवन में एक कोरोनावायरस (COVID-19) का पॉजिटिव केस पाया गया है. 125 परिवारों को एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है: सूत्र - ANI (@ANI) April 21, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 21, 2020
- ANI (@ANI) April 21, 2020