सिर्फ ताली बजाने मात्र से ही दूर होती हैं यह बीमारियां, जाने इसके ​क्या हैं फायदे

खुशी का मौका का हो, किसी की तारीफ करनी हो, कोई जीत का विषय हो या किसी को प्रोत्साहन देना हो, इसके लिए लोग ताली बजाते हैं। ताली बजाना भले ही खुशी जाहिर करने का एक तरीका हो, ऐसे में आपने कभी सोचा है कि केवल ताली बजाने से आपकी यह बीमारियां आपको छोड़कर भाग जाएंगी। शायद नहीं तो आइए आज हम आपको बताते हैं ताली बजाने से कौन-कौन सी 6 बीमारियां आपको छोड़कर भाग जाएंगी।

एक्यूप्रेशर सिद्धांत के अनुसार मनुष्य के हाथों में पूरे शरीर के अंग व प्रत्यंग के दबाव बिंदु होते है,जिनको दबाने से संबंधित अंग तक खून और ऑक्सीजन का प्रवाह पहुंचने लगता है।

अन्य समाचार