Covid-19:एक्ट्रेस रकुलप्रीत के सिंपल होममेड काढ़े से बनाए अपनी इम्युनिटी स्ट्रांग

कोरोनावायरस की वजह से देश में तो पूरी तरह से लॉकडाउन जारी है ऐसे में कोरोना से बचने के लिए विशेषज्ञों का कहना है कि जिसकी इम्युनिटी स्ट्रांग होगी वो कोरोना से बच पाएगा ऐसे में आप अपने घर पर बने काढ़े से अपनी इम्युनिटी को स्ट्रांग रख सकते है।

हाल ही में एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने लोगों को इस वायरस से बचने के लिए इम्युनिटी बढ़ाने की सलाह दी है इसी के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर नैचुरल होममेड काढ़ा बनाने का बेहद आसान सा तरीका बताया।
We need our immunity to be at its best in times like these and what better way than to do it naturally! @rashichowdhary thanksss for the recipe. Add pinch of ginger , pepper , turmeric , cinnamon and cloves to 500 ml water.. let it boil till it becomes half. Add organic honey if you like. It tastes so good and is perfect replacement for caffeine too!! #stayhealthy #stayhome #naturalremedies
A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on Apr 20, 2020 at 12:39am PDT

पोस्ट शेयर कर रकुलप्रीत लिखती है, ' इस वक्त हमें हमारी इम्युनिटी को बेहतर रखने की जरूरत है और इसे करने के लिए नैचुरल चीजों से बेहतर तरीका क्या हो सकता है। वह इन नुस्खों के लिए राशि चौधरी का धन्यवाद करती है।
रकुल ने इस काढ़े को बनाने की विधि भी शेयर की वह कहती है कि आप आधा लीटर पानी में चुटकी भर अदरक, काली मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, दालचीनी और लौंग मिलाएं... और इसे आधा होने तक उबलने दें। अगर आपको पसंद हो तो आप इसमें ऑर्गेनिक शहद भी मिला सकते है। इसका स्वाद बहुत अच्छा है और ये कैफीन का भी अच्छा बदलाव है ।

अन्य समाचार