दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच राजधानी में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों पर बात करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कुल 2081 केस हैं, जिसमें से कुल 78 केस नए जुड़े हैं. कल 1400 रिपोर्ट में से 78 लोग पॉजिटिव आए हैं.
साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो बेस बढ़ा होगा, जैसे 2000 मरीज हैं. 2000 का 5 परसेंट 100 बनता है और अगर 100 का 5 परसेंट करेंगे तो पांच बनता है तो इसमें परसेंटेज ग्रोथ होती है और इसमें रेट ऑफ ग्रोथ की बात है.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
उन्होंने कहा कि आज भी हम लोग दिल्ली के कई एरिया में रैपिड टेस्टिंग शुरू करने वाले हैं. जहां तक रैपिड टेस्टिंग किट की एक्यूरेसी की बात है तो इसकी सही जानकारी साइंटिस्ट ही दे सकते हैं कि टेस्टिंग किट कितनी एक्यूरेट है. हालांकि बेनेफिट है तभी केंद्र सरकार ने ही हमें रैपिड टेस्टिंग किट दी है और इसे हम आगे प्रयोग कर रहे हैं.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि कल से रैपिड टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. नबी करीम इलाके में कल रैपिड टेस्टिंग हुई, जहां पर 74 लोगों का टेस्ट किया गया और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. एसिंप्टोमेटिक मामलों पर बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो प्रोटोकॉल केंद्र सरकार ने बनाया है उसी के अनुसार हम चल रहे हैं और उसी प्रोटोकॉल के अनुसार दिल्ली सरकार भी सब का टेस्ट करवा रही है.
वहीं प्लाजमा थेरेपी को लेकर उन्होंने कहा कि प्लाजमा थेरेपी से अगर लोग ठीक हो रहे हैं तो यह अच्छी बात है और इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे