दुनिया के कई देश कोरोना की वजह से संकट से जूझ रहे है, ऐसे में दुनिया के कई देशो में लॉक डाउन लगा हुआ है | लोग अपने घरो में बंद है, ऐसे में हर दिन लॉक डाउन से जुड़ा कोई ना कोई मामला सुनने को मिल रहा है | अब ऐसा ही एक नया मामला आया है, जहाँ लॉक डाउन के बीच बालकनी से ही पहली नजर का प्यार हो गया |
दरअसल ये मामला इटली है, बता दे इटली इस समय दुनिया के कोरोना से प्रभावित देशो में दूसरे नंबर पर है | इटली में कोरोना के चलते हालत बहुत गंभीर बनी हुयी है | ऐसे में इटली में लॉक डाउन के बीच वेरोना शहर की पाओला एग्नेली औरमिकेल डीअल्पौस को प्यार हो गया |
हाल ही में पाओला ने एक रेडियो शो में हिस्सा लिया था, जिसमे उन्होंने अपने प्यार के बारे में बताया | उन्होंने अपने प्यार को लेकर कहा की मिकेल ने उन्हें पहली बार देखने के बाद ही उनका नाम एक चादर पर लिख कर छत पर टांग दिया था |
पाओला ने बताया कि उनकी नजरे पहली बार कम्युनिटी कॉन्सर्ट के दौरान मिली | वे अपनी अपनी बालकनी में खड़े थे और कॉन्सर्ट सुन रहे थे | उस दौरान पाओला की बहन लीजा वायलन बजा रही थी | तभी पाओला और मिकेल की नजरे आपस में मिली |
पाओला ने कहा कि "जब मैने पहली बार मिकेल को देखा तो उसे दिल दे बैठी थी और मिकेल के साथ भी ऐसा ही हुआ |" उन्होंने कहा कि वो समय काफी रोमांटिक था | इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर बात करना शुरू कर दिया | पाओला ने कहा कि वे लॉक डाउन के बाद ही मिलेंगे |