Covid 19: कोरोना इन्फेक्शन से बचने के लिए घर हो हवादार और रोशनी से भरपूर

कोरोना वायरस (Coronavirus, Covid 19) के कारण लगे लॉकडाउन के समय को क्रिएटिविटी बढ़ाने में इस्तेमाल करें. घर का डेकोरेशन इस हिसाब से करें कि हर में प्राकृतिक रोशनी और हवा की आवाजाही बनी रहे. हिंदुस्तान ई पेपर ने भारतीय विज्ञान एवं पर्यावरण केन्द्र का हवाला देते हुए छापा है कि केंद्र ने हाल ही में एक रिसर्च में पाया कि जिन घरों में प्राकृतिक रोशनी और हवा की आवाजाही रहती हैं उनमें कोरोना इन्फेक्शन की संभावना काफी कम पाई जाती है. आइए जानते हैं कि होम डेकोर के जरिए किस तरीके से आप अपने घर को थोड़ा खुला-खुला, हवादार और खूबसूरत बना सकते हैं..डेकोरेशन में लें बच्चों की मदद: डेकोरेशन में आप बच्चों की मदद ले सकते हैं. छोटे बड़े फर्नीचर की री-पोजिशनिंग इस तरह करें कि खिड़की और दरवाजे पूरी तरह से खोले जा सकें ताकि घर में धूप और हवा का प्रवाह बना रहे. बच्चों को साथ लेने से उन्हें भी इस चीज का आईडिया हो जाएगा और वर्जिश अलग से.खिड़की और दरवाजे खोलने की आदत बनाएं:कई लोगों की आदत होतो है कि हमेशा खिड़की और दरवाजे बंद रखते हैं या पर्दे लगाकर रखते हैं. अपनी इस आदत में थोड़ा बदलाव लाएं ताकि खुली खिड़की और दरवाजों से सूर्य की रोशनी और हवा घर के भीतर आ सके. यह प्राकृतिक सेनेटाइजर का काम करती हैं. हालांकि में गेट बंद ही रखें.घर को करें वेंटिलेट: घर में वेंटिलेशन का होना बेहद जरूरी है. इसके लिए घर और किचन जहां भी एग्जॉस्ट फैन हो खोल दें और रोशनदान और खिड़कियां भी ताकि हवा का क्रॉस बना रहे. कपड़ों को कभी भी घर के भीतर सूखने के लिए न डालें. ऐसा करने से कपड़ों की नमी से कंडनसेशन होता है जिससे कई बार नमी पैदा हो जाती है. 'रिपोर्ट बीयांड द फॉर वाल्स ऑफ पीएमएवाई के अनुसार, अगर घर में हवा की आवाजाही ठीक नहीं है तो ऐसे घर में कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा होता है. इसलिए वेंटिलेशन बेहतर होना चाहिए.

अन्य समाचार