Coronavirus Live: दिल्ली सरकार ने शुरू की रैपिड टेस्टिंग, हॉट स्पॉट इलाकों में की जा रही है जांच

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप भारत (India) समेत पूरी दुनिया इन दिनों झेल रही है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 17 हजार से अधिक हो चुकी है और अबतक 543 लोगों की मौत हुई है.

वहीं, दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 24 लाख को पार कर चुका है. साथ ही अबतक 1 लाख 65 हजार से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हुई है. कोरोनावायरस से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.
Coronavirus Live Updates:
दिल्ली सरकार ने शुरू की रैपिड टेस्टिंग
आयुष्मान भारत का दिल्ली वाला दफ्तर सील
अब तक महाराष्ट्र में 232 लोगों की मौत
धारावी में मिले 30 नए मामले
मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव
- ANI (@ANI) April 20, 2020 चेन्नई के एक प्रमुख न्यूज चैनल के सब एडिटर कोरोना से संक्रमित पाया गया, उनके साथ ज्यादातर कर्मचारी संदिग्ध पाए गए. सरकार ने चैनल को सील कर दिया है. सभी को क्वारंटीन में रखा गया है, विशेष जांच की जा रही है. 100 में से 20 मामलों में कोई लक्षण नहीं दिखता हर पॉजिटिव इंसान को हम अस्पताल में भर्ती करने का मानक अपनाते हैं. asymptrometic के लिए ही सामाजिक दूरी और मास्क लगाने के निर्देश हैं. हम सभी स्थानों पर टेस्ट कर रहे हैं, जहां मामले बढ़ रहे हैं. RTPCR टेस्ट तभी स्पष्ट होता है, क्योंकि symptomatic होने में वक्त लगता है. यह नई बीमारी है हम जितना कर सकते है वह कर रहे हैं. संक्रमण के कुछ दिन बाद ही टेस्ट पॉजिटिव आता है. 80 % मामले दुनियाभर में asymptrometic और mild होते हैं. 20 में 5% गंभीर होते हैं. जहां ज्यादा केस हैं वहां इंफ्लूएंजा कि जांच भी कर रहे हैं. कुछ मरीजों में लक्षण न दिखने के मामले में ICMR के वैज्ञानिकों का कहना है कि 100 में से 20 लोगों में कोई लक्षण नहीं दिखता है, लेकिन टेस्ट करने पर पॉजिटिव सामने आता है. 3 जिलों में 28 दिन से कोई नया केस नहीं पौड़ी गढ़वाल में 28 दिन से कोई नया केस नहीं. 49 जिलों में 14 दिनों से कोई नया मामला नहीं. तीन जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है. ये जिले हैं पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड), माहे (पुडुचेरी), कोडागु (कर्नाटक). लव अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने राजीव गांधी अस्पताल का दौरा किया साथ ही जी-20 पर बैठक की. सरकारी कार्यालय में कामकाज के लिए एडवायजरी भी जारी की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक कुल 2546 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि एक दिन में 1553 पॉजिटिव मामले सामने आने से इनकी कुल संख्या 17264 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 36 लोगों की मौते हो चुकी है. गृह मंत्रालय ने बनाई 6 अंतर मत्रालयी कमेटी गृह मंत्रालय के मुताबिक लॉकडाउन कि निगरानी कि जा रही है. कल राज्यों के साथ बैठक कि थी. आपदा प्रबंधन के हिसाब से सख्त कदम उठाने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में बताया गया कि केंद्र के निर्देशों का पालन करें. केरल को पत्र लिखा गया, क्योंकि राज्य ने अपनी तरफ से मंजूरी दी. कुछ जिलों में उल्लंघन के मामले सामने आए हैं. ऐसे जिलों का आकलन करने के लिए 6 अंतर मंत्रालयी कमेटी का गठन किया गया है, जो ऐसे जिलों में पहुंच रही हैं. यह टीमें हॉट स्पॉट पर राज्य सरकारों कि मदद समेत सभी मुद्दों पर रिपोर्ट देंगी. उत्तर प्रदेश में 322 हॉट स्पॉट उत्तर प्रदेश में 322 हॉट स्पॉट अभी तक चिन्हित किए जा चुके हैं. 53,97,000 की आबादी हॉट स्पॉट में. 325 विदेशी तबलिकि जमात के लोगो पर FIR दर्ज, धारा 188 के तहत 24,446 FIR हुईं हैं. यूपी में कुल 1030 एक्टिव कोरोना केस हैं. कुल 1176 केस अब तक सामने आए. 129 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 52 जिलों में संक्रमण है. मऊ, एटा, सुल्तानपुर में आज नए मामले आए हैं. 8 जिलों में संक्रमण का नया कोई केस नहीं. लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल को लेवल 2 का बनाया जाएगा. जिन मेडिकल कॉलेज में लैब नही है वहां लैब स्थापित करने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश. डोर स्टेप डिलीवरी में लगे लोगों की भी जांच की जाए. अधिक से अधिक लोगों को ट्रैक कर टेस्टिंग की जाए, पूल टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल जिलाधिकारीयो के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के निर्देशों पर हुए कार्यो की समीक्षा की गई. कोटा से वापस आए 10,500 बच्चों को होम क्वारंटीन करना सुनिश्चित किया जाए, कोटा से आए बच्चो की टेस्टिंग भी की गईं है: अवनीश अवस्थी दिल्ली के चांदनी महल पुलिस स्टेशन के 5 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, पहले 3 पुलिसकर्मी थे अब कुल 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसी इलाके में इससे पहले 13 मस्जिदों से निकाले गए 102 लोगों में से 52 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. लखनऊ-इंटीग्रल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्सेज ने किया स्ट्राइक. इंटीग्रल हॉस्पिटल में काम कर रही नर्सेज का आरोप अस्पताल द्वारा नहीं किया जा रहा कोई भी सेफ्टी का इंतजाम. नर्सों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में कोरोना के मरीज भर्ती होने के बावजूद बिना सेफ्टी के वो ड्यूटी कर रही हैं. स्टाफ नर्सेज काफी संख्या में गार्डन में बैठकर जता रही हैं अपना विरोध ,इंटीग्रल हॉस्पिटल का गेट बंद कर नर्सेज को अंदर ही लॉक कर दिया गया है. इस मामले पर कोई भी जिम्मेदार बात करने को तैयार नहीं हो रहा है. कर्नाटक में पिछले 19 घंटों में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 395 तक पहुंच गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अबतक 395 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है, जिनमें 16 मौतें भी शामिल हैं. कुल 111 मरीजों को छुट्टी दी गई है. उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के द्वार 15 मई और केदारनाथ मंदिर के द्वार 14 मई को फिर से खोले जाएंगे. राजस्थान में आज 57 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 2 पीड़ितों की मौत हुई है. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1535 हो गई है. अबतक कुल 25 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 20, 2020 दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस संक्रमण के 124 नए मामले सामने आने के साथ ही महामारी से संक्रमित रहे दो मरीजों की मौत हो गई है. कोविड-19 संक्रमण के चलते अब तक यहां कुल 54 मौतों सहित 3,158 मामले दर्ज हुए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्टर ज्वेली मखिज द्वारा महामारी पर जारी नवीनतम अपडेट के हवाले से कहा, "सभी प्रांतों में से ग्वातेंग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. देश के सबसे बड़े शहर जोहान्सबर्ग वाले इस प्रांत में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक 1,148 मामले सामने आए हैं. देश की लेजिस्लेटिव कैपिटल केपटाउन वाले वेस्टर्न केप का स्थान 868 मामलों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर है." प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति से फोन पर बात की और कोरोनावायरस से मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता जताई है. - Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2020 साउथ दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी बॉय को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके संपर्क में आए 16 हाई रिस्क लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. - ANI (@ANI) April 20, 2020 कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव के पांच नए केस सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में पीड़ितों की संख्या 395 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है. - ANI (@ANI) April 20, 2020 गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के 108 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या अब 1851 हो गई है. यहां अबतक 67 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 20, 2020 दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2003 हो गई है. रविवार को यहां 110 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. - ANI (@ANI) April 20, 2020 गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी जारी कर लॉकडाउन एक्सटेंशन में भी पूर्ववत सख्ती बरतने की मांग की है. गृहमंत्रालय ने जारी पत्र में लिखा, "ऐसा देखने में आया है कि कई राज्य 20 अप्रैल से अपने राज्यों में लॉकडाउन एक्सटेंशन के दौरान गैरजरूरी कामों में भी ढिलाई बरतना चाहते हैं जो केंद्र सरकार द्वारा आपदा नियंत्रण कानून का उल्लंघन होगा." पत्र में कहा गया है कि गृहमंत्रालय ने 15 अप्रैल को जो दिशानिर्देश जारी किए हैं उसी आधार पर छूट दी जाए. ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 596 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में कोरोना पीड़ितों की संख्या 16,000 से अधिक हो चुकी है. चीन में 12 नए कोरोना पीड़ितों का पता चला है. इनमें से 8 विदेश से आए लोग हैं. चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,632 हो गई है. बीएमसी ने कोरोनावायरस से पूरी तरह से ठीक हुए मरीजों से अपील की है कि वो अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट करें. अगर उन्हें ठी हुए 4 हफ्ते से ज्यादा वक्त हो चुका है तो उनके प्लाज्मा की मदद से दूसरे मरीजों को ठीक किया जा सकता है. अमेरिका में सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 15 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे गिर गई. पिछले दो दशक में ये कच्चे तेल के दाम में सबसे बड़ी गिरावट है. इस गिरावट के पीछे कोरोना संकट की वजह से दुनियाभर में तेल की मांग अचानक कम होने और उत्पादन कम करने का समझौता देरी से होने को जिम्मेदार माना जा रहा है. मध्य प्रदेश के श्योपुर के रहने वाले कोटा में फंसे छात्रों की घर वापसी होगी. 75 छात्रों को लेने श्योपुर से कोटा 7 बसें जाएंगी. एक महीने से राजस्थान के कोटा शहर में 75 छात्र फंसे हैं. सोमवार को बसें श्योपुर से कोटा रवाना होंगी. कोटा से श्योपुर आने वाले छात्रों की स्कैनिंग के साथ ही हेल्थ चेकअप भी होगा. 75 छात्रों को नवोदय विद्यालय में 14 दिनों तक क्वारंटीन किया जाएगा. जबलपुर से फरार कोरोना पीड़ित नरसिंहपुर में पकड़ा गया है. वो नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा स्थित मदनपुर चेक पोस्ट पर पकड़ा गया. ये पीड़ित इंदौर के पत्थरबाजों में भी शामिल है. नरसिंहपुर के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 36 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 1553 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना पीड़ितों की संख्या अब 17265 हो गई है. अबतक इस महामारी से 543 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 20, 2020 केंद्र सरकार ने केरल सरकार को पत्र लिखकर कोविड 19 से लड़ाई में ढिलाई पर आपत्ति दर्ज कराई है. केरल में लोकल वर्कशाप, नाई की दुकान, रेस्तरां, किताब की दुकान, शहरों में बस से यात्रा, स्कूटर पर पीछे बिठाकर यात्रा की मंजूरी पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. पत्र में कहा गया है कि इससे 15 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के आदेश का उलंघन होगा. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 96 हो गई है और अबतक 2 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 37 लोग ठीक हो चुके हैं. बिहार में पहली बार एक डॉक्टर को पॉजिटिव पाया गया है. बिहारशरीफ सदर अस्पताल के एक डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं. मरीजों की स्क्रीनिंग के दौरान ये संपर्क में आये माने जा रहे हैं. डॉक्टर के संपर्क के आये लोगों की पहचान की जा रही है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,997 लोगों की मौत हुई है. आगरा में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 255 पहुंची, जिनमें जमात के 92 ,पारस हॉस्पिटल से संक्रमित 79,फतेहपुर सीकरी से 22 अन्य शामिल हैं. अभी तक 26 ठीक और 6 की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2003 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 110 नए मामले सामने आए. 83 लोग ठीक हुए, अब तक 290 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले चौबीस घंटों में 2 मरीज़ों की मौत हुई है. अब तक कुल 45 की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना की एक्टिव मरीजों की संख्या 1668 है. भोपाल में आज कोरोना से संक्रमित 27 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं. राजस्थान में COVID-19 मामलों की संख्या 1478 हो गई है, जिसमें आज 127 नए मामले सामने आए हैं. 2 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 23 लोगों हो गई है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 20, 2020
100 में से 20 मामलों में कोई लक्षण नहीं दिखता
3 जिलों में 28 दिन से कोई नया केस नहीं
गृह मंत्रालय ने बनाई 6 अंतर मत्रालयी कमेटी
उत्तर प्रदेश में 322 हॉट स्पॉट
- ANI (@ANI) April 20, 2020 दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस संक्रमण के 124 नए मामले सामने आने के साथ ही महामारी से संक्रमित रहे दो मरीजों की मौत हो गई है. कोविड-19 संक्रमण के चलते अब तक यहां कुल 54 मौतों सहित 3,158 मामले दर्ज हुए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्टर ज्वेली मखिज द्वारा महामारी पर जारी नवीनतम अपडेट के हवाले से कहा, "सभी प्रांतों में से ग्वातेंग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. देश के सबसे बड़े शहर जोहान्सबर्ग वाले इस प्रांत में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक 1,148 मामले सामने आए हैं. देश की लेजिस्लेटिव कैपिटल केपटाउन वाले वेस्टर्न केप का स्थान 868 मामलों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर है." प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति से फोन पर बात की और कोरोनावायरस से मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता जताई है. - Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2020 साउथ दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी बॉय को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके संपर्क में आए 16 हाई रिस्क लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. - ANI (@ANI) April 20, 2020 कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव के पांच नए केस सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में पीड़ितों की संख्या 395 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है. - ANI (@ANI) April 20, 2020 गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के 108 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या अब 1851 हो गई है. यहां अबतक 67 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 20, 2020 दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2003 हो गई है. रविवार को यहां 110 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. - ANI (@ANI) April 20, 2020 गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी जारी कर लॉकडाउन एक्सटेंशन में भी पूर्ववत सख्ती बरतने की मांग की है. गृहमंत्रालय ने जारी पत्र में लिखा, "ऐसा देखने में आया है कि कई राज्य 20 अप्रैल से अपने राज्यों में लॉकडाउन एक्सटेंशन के दौरान गैरजरूरी कामों में भी ढिलाई बरतना चाहते हैं जो केंद्र सरकार द्वारा आपदा नियंत्रण कानून का उल्लंघन होगा." पत्र में कहा गया है कि गृहमंत्रालय ने 15 अप्रैल को जो दिशानिर्देश जारी किए हैं उसी आधार पर छूट दी जाए. ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 596 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में कोरोना पीड़ितों की संख्या 16,000 से अधिक हो चुकी है. चीन में 12 नए कोरोना पीड़ितों का पता चला है. इनमें से 8 विदेश से आए लोग हैं. चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,632 हो गई है. बीएमसी ने कोरोनावायरस से पूरी तरह से ठीक हुए मरीजों से अपील की है कि वो अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट करें. अगर उन्हें ठी हुए 4 हफ्ते से ज्यादा वक्त हो चुका है तो उनके प्लाज्मा की मदद से दूसरे मरीजों को ठीक किया जा सकता है. अमेरिका में सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 15 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे गिर गई. पिछले दो दशक में ये कच्चे तेल के दाम में सबसे बड़ी गिरावट है. इस गिरावट के पीछे कोरोना संकट की वजह से दुनियाभर में तेल की मांग अचानक कम होने और उत्पादन कम करने का समझौता देरी से होने को जिम्मेदार माना जा रहा है. मध्य प्रदेश के श्योपुर के रहने वाले कोटा में फंसे छात्रों की घर वापसी होगी. 75 छात्रों को लेने श्योपुर से कोटा 7 बसें जाएंगी. एक महीने से राजस्थान के कोटा शहर में 75 छात्र फंसे हैं. सोमवार को बसें श्योपुर से कोटा रवाना होंगी. कोटा से श्योपुर आने वाले छात्रों की स्कैनिंग के साथ ही हेल्थ चेकअप भी होगा. 75 छात्रों को नवोदय विद्यालय में 14 दिनों तक क्वारंटीन किया जाएगा. जबलपुर से फरार कोरोना पीड़ित नरसिंहपुर में पकड़ा गया है. वो नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा स्थित मदनपुर चेक पोस्ट पर पकड़ा गया. ये पीड़ित इंदौर के पत्थरबाजों में भी शामिल है. नरसिंहपुर के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 36 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 1553 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना पीड़ितों की संख्या अब 17265 हो गई है. अबतक इस महामारी से 543 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 20, 2020 केंद्र सरकार ने केरल सरकार को पत्र लिखकर कोविड 19 से लड़ाई में ढिलाई पर आपत्ति दर्ज कराई है. केरल में लोकल वर्कशाप, नाई की दुकान, रेस्तरां, किताब की दुकान, शहरों में बस से यात्रा, स्कूटर पर पीछे बिठाकर यात्रा की मंजूरी पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. पत्र में कहा गया है कि इससे 15 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के आदेश का उलंघन होगा. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 96 हो गई है और अबतक 2 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 37 लोग ठीक हो चुके हैं. बिहार में पहली बार एक डॉक्टर को पॉजिटिव पाया गया है. बिहारशरीफ सदर अस्पताल के एक डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं. मरीजों की स्क्रीनिंग के दौरान ये संपर्क में आये माने जा रहे हैं. डॉक्टर के संपर्क के आये लोगों की पहचान की जा रही है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,997 लोगों की मौत हुई है. आगरा में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 255 पहुंची, जिनमें जमात के 92 ,पारस हॉस्पिटल से संक्रमित 79,फतेहपुर सीकरी से 22 अन्य शामिल हैं. अभी तक 26 ठीक और 6 की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2003 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 110 नए मामले सामने आए. 83 लोग ठीक हुए, अब तक 290 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले चौबीस घंटों में 2 मरीज़ों की मौत हुई है. अब तक कुल 45 की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना की एक्टिव मरीजों की संख्या 1668 है. भोपाल में आज कोरोना से संक्रमित 27 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं. राजस्थान में COVID-19 मामलों की संख्या 1478 हो गई है, जिसमें आज 127 नए मामले सामने आए हैं. 2 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 23 लोगों हो गई है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 20, 2020

- Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2020

- ANI (@ANI) April 20, 2020

- ANI (@ANI) April 20, 2020
- ANI (@ANI) April 20, 2020 दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2003 हो गई है. रविवार को यहां 110 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. - ANI (@ANI) April 20, 2020 गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी जारी कर लॉकडाउन एक्सटेंशन में भी पूर्ववत सख्ती बरतने की मांग की है. गृहमंत्रालय ने जारी पत्र में लिखा, "ऐसा देखने में आया है कि कई राज्य 20 अप्रैल से अपने राज्यों में लॉकडाउन एक्सटेंशन के दौरान गैरजरूरी कामों में भी ढिलाई बरतना चाहते हैं जो केंद्र सरकार द्वारा आपदा नियंत्रण कानून का उल्लंघन होगा." पत्र में कहा गया है कि गृहमंत्रालय ने 15 अप्रैल को जो दिशानिर्देश जारी किए हैं उसी आधार पर छूट दी जाए. ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 596 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में कोरोना पीड़ितों की संख्या 16,000 से अधिक हो चुकी है. चीन में 12 नए कोरोना पीड़ितों का पता चला है. इनमें से 8 विदेश से आए लोग हैं. चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,632 हो गई है. बीएमसी ने कोरोनावायरस से पूरी तरह से ठीक हुए मरीजों से अपील की है कि वो अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट करें. अगर उन्हें ठी हुए 4 हफ्ते से ज्यादा वक्त हो चुका है तो उनके प्लाज्मा की मदद से दूसरे मरीजों को ठीक किया जा सकता है. अमेरिका में सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 15 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे गिर गई. पिछले दो दशक में ये कच्चे तेल के दाम में सबसे बड़ी गिरावट है. इस गिरावट के पीछे कोरोना संकट की वजह से दुनियाभर में तेल की मांग अचानक कम होने और उत्पादन कम करने का समझौता देरी से होने को जिम्मेदार माना जा रहा है. मध्य प्रदेश के श्योपुर के रहने वाले कोटा में फंसे छात्रों की घर वापसी होगी. 75 छात्रों को लेने श्योपुर से कोटा 7 बसें जाएंगी. एक महीने से राजस्थान के कोटा शहर में 75 छात्र फंसे हैं. सोमवार को बसें श्योपुर से कोटा रवाना होंगी. कोटा से श्योपुर आने वाले छात्रों की स्कैनिंग के साथ ही हेल्थ चेकअप भी होगा. 75 छात्रों को नवोदय विद्यालय में 14 दिनों तक क्वारंटीन किया जाएगा. जबलपुर से फरार कोरोना पीड़ित नरसिंहपुर में पकड़ा गया है. वो नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा स्थित मदनपुर चेक पोस्ट पर पकड़ा गया. ये पीड़ित इंदौर के पत्थरबाजों में भी शामिल है. नरसिंहपुर के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 36 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 1553 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना पीड़ितों की संख्या अब 17265 हो गई है. अबतक इस महामारी से 543 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 20, 2020 केंद्र सरकार ने केरल सरकार को पत्र लिखकर कोविड 19 से लड़ाई में ढिलाई पर आपत्ति दर्ज कराई है. केरल में लोकल वर्कशाप, नाई की दुकान, रेस्तरां, किताब की दुकान, शहरों में बस से यात्रा, स्कूटर पर पीछे बिठाकर यात्रा की मंजूरी पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. पत्र में कहा गया है कि इससे 15 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के आदेश का उलंघन होगा. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 96 हो गई है और अबतक 2 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 37 लोग ठीक हो चुके हैं. बिहार में पहली बार एक डॉक्टर को पॉजिटिव पाया गया है. बिहारशरीफ सदर अस्पताल के एक डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं. मरीजों की स्क्रीनिंग के दौरान ये संपर्क में आये माने जा रहे हैं. डॉक्टर के संपर्क के आये लोगों की पहचान की जा रही है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,997 लोगों की मौत हुई है. आगरा में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 255 पहुंची, जिनमें जमात के 92 ,पारस हॉस्पिटल से संक्रमित 79,फतेहपुर सीकरी से 22 अन्य शामिल हैं. अभी तक 26 ठीक और 6 की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2003 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 110 नए मामले सामने आए. 83 लोग ठीक हुए, अब तक 290 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले चौबीस घंटों में 2 मरीज़ों की मौत हुई है. अब तक कुल 45 की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना की एक्टिव मरीजों की संख्या 1668 है. भोपाल में आज कोरोना से संक्रमित 27 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं. राजस्थान में COVID-19 मामलों की संख्या 1478 हो गई है, जिसमें आज 127 नए मामले सामने आए हैं. 2 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 23 लोगों हो गई है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 20, 2020

- ANI (@ANI) April 20, 2020
- ANI (@ANI) April 20, 2020 केंद्र सरकार ने केरल सरकार को पत्र लिखकर कोविड 19 से लड़ाई में ढिलाई पर आपत्ति दर्ज कराई है. केरल में लोकल वर्कशाप, नाई की दुकान, रेस्तरां, किताब की दुकान, शहरों में बस से यात्रा, स्कूटर पर पीछे बिठाकर यात्रा की मंजूरी पर आपत्ति दर्ज कराई गई है. पत्र में कहा गया है कि इससे 15 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के आदेश का उलंघन होगा. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 96 हो गई है और अबतक 2 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 37 लोग ठीक हो चुके हैं. बिहार में पहली बार एक डॉक्टर को पॉजिटिव पाया गया है. बिहारशरीफ सदर अस्पताल के एक डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं. मरीजों की स्क्रीनिंग के दौरान ये संपर्क में आये माने जा रहे हैं. डॉक्टर के संपर्क के आये लोगों की पहचान की जा रही है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,997 लोगों की मौत हुई है. आगरा में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 255 पहुंची, जिनमें जमात के 92 ,पारस हॉस्पिटल से संक्रमित 79,फतेहपुर सीकरी से 22 अन्य शामिल हैं. अभी तक 26 ठीक और 6 की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2003 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 110 नए मामले सामने आए. 83 लोग ठीक हुए, अब तक 290 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले चौबीस घंटों में 2 मरीज़ों की मौत हुई है. अब तक कुल 45 की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना की एक्टिव मरीजों की संख्या 1668 है. भोपाल में आज कोरोना से संक्रमित 27 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं. राजस्थान में COVID-19 मामलों की संख्या 1478 हो गई है, जिसमें आज 127 नए मामले सामने आए हैं. 2 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 23 लोगों हो गई है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 20, 2020

अन्य समाचार