यूपी के ज्यादातर जिले कोरोना की चपेट में, वायरस से बचाव मे महिलायें आगे

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के दो तिहाई से ज्यादा जिले कोरोना की चपेट में आ गयें हैं। सबसे खास बात यह है कि पुरूषों की तुलना मे महिलायें कोरोना वायरस से बचाव मे बहुत आगें हैं।


आज लोक भवन स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों से अब तक 1176 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1030 मामले एक्टिव हैं। अब तक 129 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।

यूपी में लॉकडाउन में एसे पढ़ाई करवा रहें हैं यूनिवर्सिटी और कालेज ?

यूपी मे कुल 75 जिलें हैं। जिनमें 08 जनपद कोरोना संक्रमण शून्य हो गये हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 19.39 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.04 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 24.06 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की संख्या 8.5 प्रतिशत है। इसमें 78 प्रतिशत पुरूष जबकि 22 प्रतिशत महिलाएं कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 टेस्टिंग लैब क्रियाशील है। उन्होंने बताया कि लोकबन्धु अस्पताल को एल-2 कैटेगरी में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

प्रदेश में अब प्रतिदिन 2,000 से अधिक सैम्पल टेस्ट किये जा रहे हैं। अब तक 31,726 लोगों के सैम्पल टेस्ट किये गये जिसमें से 30,550 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 1,020 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में तथा 10336 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है।

सेना ने शहीद सैनिक को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: News85

अन्य समाचार