6 साल में पहली बार यहां सोने में बढ़ा निवेश

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे हैं। ऐसे में निवेशकों का भरोसा एक बार फिर Gold में बढ़ा है। ताजा खबर यह है कि इस साल मार्च में खत्म वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान Gold एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) में 1,600 करोड़ रुपए से अधिक का शुद्घ निवेश हुआ। इससे पहले के छह साल में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से लगातार निकासी की थी। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2020 के अंत तक गोल्ड फंडों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 79 फीसदी बढ़कर 7,949 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2019 में 4,447 करोड़ रुपये था। पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों का रुझान इक्विटी निवेश की तरफ बढ़ा है। विश्लेषकों ने गोल्ड ईटीएफ में निवेश जारी रहने की उम्मीद जताई है।

दरअसल करीब-करीब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का तेज संक्रमण हुआ है। इसकी वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है। यही कारण है कि जोखिम से बचाव के लिए (हेजिंग) सोने में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। इस बीच भारतीय वायदा बाजार में सोने में सोने की कीमत आठ साल के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई।
मुनाफावसूली का मौका भी
एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक बीते वित्त वर्ष में निवेशकों ने 14 गोल्ड ईटीफ में 1,613 करोड़ रुपये का शुद्घ निवेश किया। इससे पहले शुद्घ निवेश साल 2012-13 में हुआ था। तब निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में 1,414 करोड़ रुपये का शुद्घ निवेश किया था। सोने की कीमतों में आई तेजी ने निवेशकों को मुनाफावसूली का मौका भी दिया। मार्च में गोल्ड ईटीएफ श्रेणी से 195 करोड़ रुपये की निकासी भी हुई।

अन्य समाचार