उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के पिता आनंद सिंह बिष्ट (Anand Singh Bisht) का निधन हो गया है.
वो पिछले काफी दिनों से लीवर से सम्बंधित समस्या को लेकर AIIMS में भर्ती थे. हालत गंभीर होने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.
- ANI UP (@ANINewsUP) April 20, 2020
एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने सोमवार सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर आखिरी सांस ली. जब यह खबर सीएम योगी को दी गई, तब वह कोरोना संकट पर बनी टीम-11 की मीटिंग कर रहे थे. खास बात यह है कि पिता के निधन की खबर मिलने के बाद भी सीएम योगी मीटिंग करते रहे.
रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी के पिता के शव को पैतृक गांव पंचूर (उत्तराखंड) ले जाने की तैयारी की जा रही है. कहा जा रहा है कि शव सोमवार को ही उन्हें उत्तराखंड ले जाया जाएगा.
मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह उत्तराखंड (Uttrakhand) के यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते थे. वो उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर हो गए थे. उसके बाद से वो अपने गांव में ही रह रहे थे.