सावधान! AC और कूलर से तेजी से फैल रहा है कोरोना, जानिए गर्मी में इनका इस्तेमाल करना है या नहीं

तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। अब लोग घरो में गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर व एयर कंडीशनर (एसी) का इस्तेमाल करने लगे है, लेकिन अभी हाल में सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है कि एसी व कूलर चलाने से वायरस फैल सकता है। इस मैसेज के बाद लोग गर्मी से तो जूझ रहे हैं लेकिन वे एसी व कूलर नहीं चला रहे।


इस बारे में पीजीआई के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एसोसिएट प्रोफेसर रविंद्रा खैवाल ने पाठकों के इस उलझन को दूर किया है। प्रो. रविंद्रा खैवाल ने बताया कि अभी तक इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है कि तापमान बढ़ने से वायरस पर असर पड़ता है। इसलिए लोगों को लगता है कि यदि एसी ऑन कर दिया तो तापमान कम होगा और वायरस फैलेगा, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। लोग एसी और कूलर को ऑन कर सकते हैं।

बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस का संकमण, इन बातों का ध्यान रखकर करें खुद का बचाव...
आपको बात दे यह वायरस संक्रमित इंसान के छींकने या खांसने के दौरान निकलने वाले ड्रॉपलेट्स से फैलता है। साथ ही अगर आप किसी संक्रमित लोग के संपर्क में आते है तो ये वायरस फैलता है।

अन्य समाचार