कब शुरू होगा रेल और हवाई यातायात? केन्द्र सरकार ने कही ये बात

इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ये आंकड़ा अब 16 हजार के पार पहुंच चुका है। पीएम मोदी ने तीन मई तक के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दी है।

हालांकि जिस प्रकार से मामले बढ़ते जा रहे हैं उसको देखते हुए अब भी यह तय नहीं है कि तीन मई के बाद भी रेल और हवाई यातायात बहाल हो जाएगी। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बयान दिया है।

उन्होंने रविवार को स्पष्ट कर दिया है कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी रेल और हवाई यातायात बहाल करने पर अभी केन्द्र सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी इस मुद्दे पर कोई भी चर्चा निरर्थक है। उन्होंने इस दौरान कहा कि रेल और हवाई यातायात को आखिर किसी एक दिन तो शुरू करना ही होगा, लेकिन वह कब होगा, इसके समय के बारे में अभी हम नहीं जानते हैं।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 16116 तक पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटों में इस खतरनाक वायरस के 1324 नए मामले सामने आए हैं।

अन्य समाचार