यूपी में लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों में बदलाव करते हुए सरकार ने 15 जिलों में कुछ चिन्हित इलाकों को सील करने का फैसला किया है. इन 15 जिलों में लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर और बस्ती शामिल हैं. आइए जानते है इन सभी जिलों के हॉट स्पॉट एरिया के बारे में.
देखिए फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
लखनऊ लखनऊ में कुल 12 हॉट स्पॉट एरिया बनाए गए हैं. इनमें से 8 बड़े और 4 छोटे हॉट स्पॉट एरिया हैं. लखनऊ के विजय खंड, इंदिरानगर, अलीना एंक्लेव खुर्रम नगर, विशालखण्ड, मस्जिद अलीजान, सदर मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग, फूलबाग मस्जिद, कैसरबाग, मुजम्मिल नगर सहादतगंज, लाल मस्जिद ,आलमनगर तालकटोरा, नजरबाग मस्जिद, खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर, अली हयात मस्जिद, फैजुल्लागंज मड़ियाव, रजौली मस्जिद, वजीरगंज, कसाईबाड़ा, दुबग्गा, नक्खास, ठाकुरगंज और गुडंबा इलाका को सील किया गया है.
वाराणसी वाराणसी में चार हॉट स्पॉट एरिया घोषित किए गए हैं. यहां मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर को सील किया गया है.
फिरोजाबाद फिरोजाबाद में तीन हॉट स्पॉट एरिया बनाए गए हैं. इनमें शीश ग्रान मस्जिद, सलमान मस्जिद और मोती मस्जिद को हॉट स्पॉट एरिया घोषित किया गया है.
महराजगंज
महराजगंज में पुरंदरपुर और कोल्हुई दो थाना क्षेत्रों के 7 गांव को हॉट स्पॉट एरिया के रूप में सील किया गया है. इसमें पुरंदरपुर थाना के विशुनपुर कुर्थीया और विशुनपुर फुलवरिया गांव शामिल है. वहीं, कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़हरा इंद्रदत्त, कम्हरिया बुजुर्ग, हरैयाखुर्द,परसौना और सोनबरसा गांव को सील किया गया है.
शामली
शामली में तीन हॉट स्पॉट एरिया बनाया गया है. यहां तिमारशहा, आजाद चौक और इस्लामपुर को सील किया गया है.
बस्ती
बस्ती जिला के कोतवाली और पुरानी बस्ती दो थाना क्षेत्रों को सील किया गया है. इसमें मुहल्ला मिल्लत नगर, तुरकहिया और गिदही खुर्द क्षेत्र पूरी तरह से सील रहेंगे.
सीतापुर
सीतापुर के खैराबाद को हॉट स्पॉट बनाया गया है.
बरेली
बरेली के सुभाष नगर को हॉट स्पॉट बनाया गया है.
गाजियाबाद
गाजियाबाद के 13 इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है. इसमें नंदग्राम, सेवियर पार्क सोसायटी मोहननगर, ग्राम पसौन्दा, वसुंधरा का सेक्टर 2B, ऑक्सि होम भोपुरा, नाइ पूरा लोनी, कस्बा मसूरी, कौशाम्बी, वैशाली सेक्टर 6, राज नगर एक्सटेंशन, शालीमार एक्सटेंशन -2, खाटू कॉलोनी, दुहाई और शिप्रा नोवा को सील किया गया है.
बुलंदशहर बुलंदशहर में तीन हॉट स्पॉट बनाया गया है. इसमें बुलंदशहर सदर, सिकान्द्रबाद और जहांगीराबाद कोतवाली इलाका को सील किया गया है.
सहारनपुर
सहारनपुर के कुतुबशेर और चिलकाना थाना क्षेत्र को हॉट स्पॉट बनाया गया है. कुतुबशेर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बकरिवाला,ढोलिखाल, महीपुरा और जनकपुरी को सील किया गया है. वहीं चिलकाना थाना क्षेत्र के दुमझेड़ा गांव को भी सील किया गया है.
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा)
गौतमबुद्ध नगर में जो कोरोना वायरस के 12 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. नोएडा में सबसे अधिक मरीज सेक्टर 137 और 135 में मिले हैं. इसलिए इन दोनों सेक्टर को जोड़कर एक हॉट स्पॉट बनाया गया है. इसके साथ ही दादरी क्षेत्र के दो गांव, ओमिक्रान ग्रेटर नोएडा, घोड़ी बछेड़ा गांव, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1, बीटा, पतवाड़ी गांव, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-2 , ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी सोसायटी, नोएडा सेक्टर 37, नोएडा सेक्टर 27, नोएडा सेक्टर 50, नोएडा सेक्टर 44, नोएडा सेक्टर 100, नोएडा सेक्टर-5, नोएडा सेक्टर 62, नोएडा सेक्टर 74, नोएडा सेक्टर 78 और नोएडा सेक्टर 150 को हॉट स्पॉट बताया गया है.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे