सुन्दर और लम्बे बालों की चाहत हर महिला को होती है। और बालों को लम्बा करने के लिए उनकी उचित देखभाल जरूरी होती है। लेकिन बालों की सही देखभाल नहीं की जाएं, तो यह रूखे और बेजान होकर टूटने और झड़ने लगते हैं। लम्बे बालों पाने के लिए केवल ऊपरी देखभाल काफी नहीं है बल्कि आपको अपने खान-पान का भी ध्यान रखना होगा। आइए हम आपको बताते है ऐसे टिप्स जिनको अपनाकर आप अपने बालों को लम्बा और खूबसूरत बना सकती हैं।
# नारियल तेल में देसी कपूर और कैरी पत्ता मिलाये और इसी तेल की मालिश सिर पर करे, हफ्ते में चार बार ये तैल लगाए और स्वस्थ मजबूत घने बाल पाये |
# कुछ चम्मच मेथी के बीजों को गर्म पानी में मिलाएँ और पेस्ट बना लें और ठंडा करने के बाद बालों पर लगाएँ , तीस मिनिट बाद बालों में लगा रहने दें और फिर शैम्पू से धो लें |
# रोज दो चम्मच एलोवेरा का सत्व खाने में लें इससे शरीर स्वस्थ रहेगा और इसे बालों में लगाने से बाल शानदार तरीके से बढ़ते हैं।
# आप ब्राह्मी या नारियल का तेल लें और बालों की जड़ों में मालिश करे इस प्रक्रिया को हफ्ते में चार बार दोहराये | सिर्फ 2 महीनों के छोटे से समय में ही आप पाएंगें बेहतरीन लंबे बाल।
# देसी गाय के दूध से सर की मालिश करे, मालिश के चालीस मिनट बाद आयुर्वेदिक शैम्पू से शैम्पू कर लें, ऐसा हफ्ते में तीन बार ये प्रयोग करे और स्वस्थ मजबूत और चमकदार बाल पाये।