नेशनल दुनिया डेस्क
कोविड-19 (Covid-19) के चलते राजस्थान में 363 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ चुकी है। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी जयपुर में मिले हैं। यहां पर आज भी 12 नए रोगी सामने आए, इसके बाद जयपुर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है।
जयपुर के अलावा 6 रोगी बीकानेर में मिले हैं। बीकानेर में कुल कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव रोगियों की संख्या 20 हो चुकी है। इसके साथ ही बांसवाड़ा और जोधपुर में भी एक-एक नए रोगी सामने आए।
जोधपुर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या 31 हो गई है। इसके अलावा झुंझुनू में भी 33 मरीज को रोना वायरस की चपेट में हैं। भीलवाड़ा में अब तक के मरीजों की संख्या 27 हुई है, जिनमें से 25 मरीज ठीक हो चुके हैं।
टोंक में 20 हो गई है जबकि जैसलमेर में 14 मरीज कोरोनावायरस (Coronavirus) के पाए गए हैं। राजस्थान में बुधवार की दोपहर 2:00 बजे तक मिली रिपोर्ट के बाद मरीजों की कुल संख्या 363 हो चुकी है। जबकि राज्य में मृतकों की संख्या भी 6 हो गई है।