अगर चेहरे को दमकता हुआ दिखाना है तो जरूरी है कि रात को सोने से पहले उसकी अच्छे से देखभाल की जाए। इससे चेहरे पर होने वाली बहुत सारी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। रात में त्वचा तेजी से पोषक पदार्थों को ग्रहण करती है। इसलिए अगर रात में इसकी देखभाल की जाए तो वो जल्दी अच्छी हो जाती है। रात को सोने से पहले अगर आगे की स्लाइड में बताए तरीकों को आजमाएंगी तो जल्दी ही त्वचा में निखार नजर आने लगेगा।
फेसवॉश रात को सोने से पहले रोजाना सबसे पहले चेहरे को किसी अच्छे क्लींजर से साफ करें। जो नेचुरल चीजों से मिलकर बना हो। चेहरे को क्लींजर से साफ करने से मेकअप साफ होने के साथ ही धूल-मिट्टी और गंदगी के साथ चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल भी साफ हो जाता है। जिससे चेहरे की रंगत साफ होने में भी मदद मिलती है।
सीरम त्वचा को हमेशा मॉइश्चराइज करना चाहिए। इससे स्किन सेल्स के रूखे और खुरदुरेपन को दूर करने में मदद मिलती हैं। बाजार में मिलने वाले सीरम के अलावा घर पर मौजूद शहद की मदद से भी त्वचा को पोषण दिया जा सकता है।
नाइट क्रीम रात को सोने से पहले चेहरे पर नाइट क्रीम जरूर लगानी चाहिए। एक अच्छी नाइट क्रीम त्वचा की डलनेस, डेड स्किन निकालने के साथ दाग-धब्बों को कम करती है। इसके साथ ही रोजाना नाइट क्रीम का इस्तेमाल चेहरे पर स्मूदनेस लाने में भी मदद करता है। तो अगर चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों जैसे ब्लेमिश और झुर्रियों से छुटकारा पाना है तो रोजाना रात को सोने से पहले ये तीन काम जरूर करने चाहिए।
एलोवेरा जेल अगर रात को सोने से पहले किसी भी तरह की क्रीम या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती तो केवल एलोवेरा जेल को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करने से फायदा होगा। हर तरह की स्किन के लिए एलोवेरा जेल को लगाने का तरीका अलग होता है। जिसको अपनाकर गोरी और दमकती त्वचा मिल सकती है।