कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में भी कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। लोगों के मन में रोज नए-नए सवाल उठ रहे हैं। यहां हम विश्व स्वास्थ्य संगठन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही कोरोना से जुड़ी जानकारियों को आप तक पहुंचाएंगे।
कोविड-19 से संक्रमित गर्भवती महिला को ज्यादा खतरा होता है? अभी तक के शोध में संक्रमित गर्भवती महिलाओं में ऐसे कोई खास लक्षण नहीं दिखे हैं, जिसके आधार पर कहा जा सके कि इस कोविड-19 महामारी का प्रभाव उन पर सामान्य संक्रमितों से कुछ ज्यादा या अलग तरह का है। उन्हें भी दूसरे लोगों जैसे फ्लू के लक्षण महसूस हो सकते हैं। इस संक्रमण में निमोनिया जैसे गंभीर लक्षण ज्यादातर बुजुर्ग व्यक्तियों और उन लोगों में ही देखे गए हैं, जिन्हें पहले से अस्थमा और डायबिटीज जैसी बीमारियां थीं और जिनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता एक सामान्य व्यक्ति के मुकाबले कमजोर थी।
वर्क फ्रॉम होम के दौरान पीठ दर्द और थकान दूर भगाएंगे ये व्यायाम
मुझे शुगर की समस्या है। डॉक्टर ने मुझे ज्यादा सावधान रहने को कहा है। ऐसा क्यों? हमारे शरीर में संक्रमण से लड़ने का काम सफेद रक्त कोशिकाओं का होता है। खून में शर्करा का स्तर इन कोशिकाओं के कार्यों पर असर डालता है। कई शोध साबित करते हैं कि ब्लड शुगर का थोड़ा-सा बढ़ना भी संक्रमण और उससे होने वाली दिक्कतों को बढ़ा देता है। वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट तपस्विनी प्रधान के अनुसार, ‘खासकर सफेद चीनी कम खाएं। देखा गया है कि एक चम्मच चीनी इम्यून सिस्टम को अगले दो घंटे के लिए 50 फीसदी तक कम कर देती है। अगर कोई दिन भर में कई बार चाय, कॉफी या मीठी चीजें खाता है, तो इम्यून सिस्टम कमजोर होने का खतरा बढ़ जाता है।’
क्या घर में बना मास्क कारगर है? स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मामलों के मंत्रालय ने इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक, घर में बने मास्क पहनने से बड़े पैमाने पर लोग संक्रमण से बच सकते हैं। कुछ देशों में इस तरह के मास्क के इस्तेमाल से फायदा मिला है। घर पर बनाया गया मास्क संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर निकलने वाली बूंदों (ड्रॉपलेट) को आप तक पहुंचने से रोकता है। हालांकि इसे रोज धोकर इस्तेमाल में लाना चाहिए। साथ ही मास्क लगाने के बावजूद, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com