मध्यप्रदेश में ग्वालियर जिले के भितरवार क्षेत्र के ग्राम सांखनी में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने गए प्रशासनिक अमले पर हमला कर दिया गया, जिससे तहसीलदार व और अन्य कर्मचारी घायल हो गए हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान भितरवार के तहसीलदार कुलदीप दुबे कल रात क्षेत्र में भ्रमण पर थे. तभी उन्हें समाचार मिली कि ग्राम सांखनी के पास एक घर में कुछ लोग इकट्ठे होकर जन्मदिन की पार्टी मना रहे हैं. दुबे मौके पर पहुंचे व लॉकडाउन के दौरान इस तरह के आयोजन पर असहमति करते हुए उन्हें समझाने लगे. तभी टकराव हो गया व घर में एकत्रित लोगों ने अमले पर पत्थरों व लाठियों से हमला कर दिया.
इस हमले में तहसीलदार कुलदीप दुबे सहित उनके साथ गए अन्य कर्मचारी घायल हो गए. घटना की समाचार मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया व इस मुद्दे में आरोपियों के विरूद्ध मुद्दा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस घटना में पांच लोगों को नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.