गुजरात के जामनगर में 14 महीने का बच्चा कोरोना वायरस का शिकार हो गया. दो दिन पहले उसे संक्रमित पाया गया था और बच्चा वेंटिलेटर पर था. उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. अधिकारियों के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाला वह सबसे कम उम्र का मरीज बन गया है.
वहीं गुजरात में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 16 मौत हो चुकी हैं. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के माता-पिता दरेड़ गांव के जिस क्षेत्र में रहते हैं उसे पूरी तरह बंद कर दिया गया है. जामनगर में कोरोना वायरस संक्रमण का यह पहला मामला है. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि किसके संपर्क में आने से बच्चे को संक्रमण हुआ.
प्रदेश में अबतक 175 संक्रमित
गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 175 पहुंच गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मंगलवार को दर्ज हुए नए मामलों में से 19 संक्रमित मरीज अहमदाबाद के हैं जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 83 पहुंच गई है.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
देश में बढ़ रहा आंकड़ा
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अबतक 4 हजार 789 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 4 हजार 312 सक्रिय मामले हैं. जबकि 353 ठीक हो चुके हैं. वहीं मृतकों की कुल संख्या 124 पर पहुंच गई है.
कोरोना की चपेट में दुनिया
पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस की महामरी से जूझ रही है. AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक अब तक दुनियाभर में 75000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. 13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अमेरिका और फ्रांस में हालात और गंभीर होते जा रहे हैं. अमेरिका और फ्रांस में 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान कोरोना वायरस की वजह से चली गईं हैं.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे