नई दिल्ली
वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid-19) के चलते भारत में स्कूल कॉलेज, मॉल, धर्मस्थल 15 मई तक बंद रह सकते हैं। कोविड-19 (Covid-19) पर बनी केंद्रीय मंत्री समूह की बैठक के बाद मंत्री समूह की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को इसके लिए सुझाव दिए गए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्री समूह की बैठक में यह फैसले लिए गए हैं कि देश के विभिन्न इलाकों में जहां पर मरीजों की संख्या काफी कम है या नहीं के बराबर हैं, वहां पर चरणबद्ध तरीके से लॉक डाउन में ढील दी जानी चाहिए।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर राव ने पहले ही केंद्र सरकार को 3 जून तक लॉक डाउन रखने का सुझाव दिया है, तो दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी अभी लॉक डाउन नहीं खोलने की तरफ इशारा किया है। राजस्थान में जयपुर का परकोटा क्षेत्र कोरोनावायरस (Coronavirus) की सर्वाधिक चपेट में है।
25 मार्च के दिन जब देश में लॉक डाउन शुरू था, तब पूरे देश भर में 22038 टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 539 कोरोनावायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। इसके बाद एक 30 मार्च तक 42738 टेस्ट किए गए, जिनमें से 1397 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। इसी तरह 7 अप्रैल तक 120000 टेस्ट किए गए, जिनमें से 4998 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव सामने आए हैं।
25 मार्च तक भारत में 10 लाख लोगों पर केवल 22 टेस्ट हुए, जबकि इस वक्त 95 टेक्स्ट हो रहे हैं। 25 मार्च तक भारत में प्रतिदिन 1000 कोविड-19 (Covid-19) के टेस्ट हो रहे थे, जो आज की तारीख में 10,000 प्रतिदिन हो रहे हैं। जबकि आज की तारीख में नॉर्वे में 10 लाख लोगों पर करीब 20000 लोगों की कोरोनावायरस (Coronavirus) के टेस्ट हो रहे हैं। इसी तरह से स्विट्जरलैंड में 18000 और इटली में करीब 12000 लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं। दक्षिण कोरिया में करीब 9000 लोगों के टेस्ट की जा रहे हैं। अमेरिका में हर 10 लाख लोगों में करीब 5300 टेस्ट किए जा रहे हैं।
दिल्ली सरकार को बड़े पैमाने पर रैपिड टेस्ट किट मिल गए हैं, जिसके चलते अब हर दिन करीब 50000 लोगों के कोरोनावायरस (Coronavirus) के टेस्ट किए जा सकेंगे। देश की राजधानी दिल्ली में तबलीगी जमात के चलते सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज मिलने की संभावना जताई जा रही है।