गुड फ्राइडे 2020 : स्पेशल में बनाए चॉकलेट केक #Recipe

इसाई समुदाय द्वारा गुड फ्राइडे को बहुत स्पेशल तरीके से मनाया जाता हैं और इससे पहले 40 दिन शोक में बिताए जाते है। गुड फ्राइडे प्रे करते हुए कई तरह के स्पेशल व्यंजन के साथ मनाया जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए चॉकलेट केक बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्रीमैदा - 3/2 कप चीनी - 1/2 कप (पिसी हुई) अंडे - 2मीठा सोडा - 1/2 टेबलस्पूनकोको पाउडर - 1/2 कप बेकिंग पाउडर - 1 टीस्पूनदही - 1 कप ड्राई फ्रूट्स - 1/2 कप बटर - 1/2 कपचॉकलेट पेस्ट - 1 कपऑयल - ग्रीस करने के लिए

बनाने की विधि - सबसे पहले कुछ ड्राई फ्रूट्स अलग से गार्निश के लिए रख दें। - अब छननी की मदद से एक बाउल में मैदा, कोको पाउडर, मीठा सोडा, बेकिंग पाउडर आदि छान लें।- अब इसमें अंडे डाल कर अच्छे से मिलाएं।- मिक्स करने के बाद इसमें चीनी, बटर डाल कर अच्छे से फेंट लें।- जब सारा मिश्रण मिक्स हो जाए तो उसमें दही और ड्राई फ्रूट्स डालें।- तैयार मिक्श्चर को बेकिंग ट्रे थोड़ा तेल लगा कर डालें।- अब लगभग 25-30 मिनट तक 200 सेंटीग्रेड पर केक को बेक होने के लिए रख दें।- बेक होने के बाद इसे चाकू की मदद से चेक कर लें।- अगर मिश्रण थोड़ा चाकू पर लगा आया तो इसे 5-10 मिनट के लिए और बेक करें।- तैयार केक को चॉकलेट पेस्ट और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें। - आप चाहे तो ऊपर से चॉकलेट के पीस भी रख सकते है। - लीजिए आपका केक बनकर तैयार है।

अन्य समाचार