लॉकडाउन के कई दुष्प्रभाव भी सामने आने लगे हैं. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि लॉकाडाउन के दौरान पूरी दुनिया में घरेलू हिंसा के मामलों में चिंताजनक और भयावह रूप से बढ़ोतरी देखी जा रही है. अकेले अमेरिका में ही रोजाना औसतन 951 शिकायतें सामने आ रही हैं. यूएन महासचिव ने सरकारों को इससे निपटने के लिए विशेष कदम उठाने की अपील की है.हेल्पलाइन पर ज्यादा शिकायतें : एंटोनियो गुटरेस की बातों का समर्थन ब्रिटेन में शरणार्थियों के लिए काम करने वाले संगठन की निदेशक लीसा किंग ने भी किया है. उन्होंने कहा है कि पिछले सप्ताह विशेष रूप से सोमवार से शुक्रवार तक हमने शरणार्थी के राष्ट्रीय घरेलू दुर्व्यवहार हेल्पलाइन में औसतन 25% कॉल की वृद्धि देखी है, जो चिंता का विषय है. अमेरिका के राष्ट्रीय घरेलू हिंसा हेल्पलाइन पर हर दिन लगभग 2000 कॉल आती हैं, लेकिन 10 से 24 मार्च के बीच 915 ऐसी कॉल आईं, जिसमें कोरोना का जिक्र किया गया. रूस में बढ़े घरेलू हिंसा के आंकड़े: ब्रिटेन के अलावा रूस से भी लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले सामने आए हैं. यूएन महासचिव ने दुनिया भर की सरकारों से एक अपील की है. उन्होंने कहा है, मैं सभी सरकारों से अपील करता हूं कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने और उनकी परेशानी दूर करने के लिए जरूरी और अहम कदम उठाएं.इन जगहों पर भी बढ़े मामले: संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक कोविड-19 महामारी के शुरू होने के बाद से लेबनान और मलेशिया में 'हेल्पलाइन' पर आने वाली फोन कॉल की संख्या दोगुनी हो गई है, जबकि चीन में यह संख्या तीन गुना हो गई है. ऑस्ट्रेलिया में गूगल जैसे सर्च इंजनों पर घरेलू हिंसा संबंधी मदद के लिए पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा जानकारी इन दिनों खोजी जा रही है. स्पेन के काटालान क्षेत्र के स्थानीय प्रशासन ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, साइरस में घरेलू हिंसा की शिकायत करने वाले कॉल की संख्या 30 फीसदी तक बढ़ी है. ऑस्ट्रेलिया में घरेलू हिंसा से बचने के लिए किए गए ऑनलाइन सर्च में 75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं,फ्रांस में ऐसे मामलों में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.दोगुना बढ़ोतरी हुई: भारत में खबरों के अनुसार लॉकडाउन के पहले दो हफ्तों में भारत में भी घरेलू हिंसा के मामलों में दोगुनी बढ़ोतरी देखी गई है. यूएन के महासचिव ने सरकारों से ऐसे तरीके खोजने की अपील की है जिससे प्रताड़ित करने वाले को पता चला बिना महिलाएं अपनी बात बता सकें. उन्हें ऐसी सुविधाएं दी जानी चाहिए कि वे फॉर्मेसी या राशन की दुकान में जाकर इशारे से अपनी शिकायत कर सकें. उन्हें बचाने के लिए ऐसे शेल्टरों को भी आवश्यक सेवाओं में डालने की जरूरत है, जहां पीड़ित महिलाएं रह सकें.घरेलू हिंसा के मामलों में 951 शिकायतें रोजाना औसतन सामने आ रही हैं अमेरिका में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. घरेलू हिंसा के मामलों में फ्रांस में 30 फीसदी दर्ज किया गया सायप्रस में यह आंकड़ा 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई स्पेन में.