इश्क में दूरी भी जरूरी है...।' लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप निभाने वाले कपल्स इसको लेकर कभी-कभार परेशान हो जाते हैं। मगर पार्टनर से दूर रहना कई मायने में सही भी होता है। और इन दिनों तो लॉकडाउन के चलते कई कपल्स को अलग-अलग रहना पड़ रहा है। ऐसे रिलेशनशिप में पार्टनर एक-दूसरे को उतना वक्त नहीं दे पाते हैं, जितना उन्हें एक-दूसरे को देना चाहिए। एक दूसरे से ना मिल पाते हैं ना एक दूसरे को छू पाते हैं। ऐसे में बहुत से लोग ये समझ बैठते हैं कि उनका रिश्ता धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। वहीं, बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जो ऐसे रिश्ते में बंधकर भी उसे बखूबी ढंग से निभाते हैं।कई मायनों में लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के फायदे होते हैं लेकिन कभी-कभी इसके नुकसान भी उठाने पड़ते हैं। आइये लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है, इसके फायदों के बारे में।
नजदीक आने के बहुत बहाने होते हैं एक-दूसरे से दूर रहने वाले लव बर्ड्स मिलने के लिए बेताब रहते हैं। उनके पास मिलने के बहुत सारे बहाने होते हैं। जब भी मौका मिलता है उसको गंवाते नहीं। वहीं पास रहने वाले कपल्स कभी-कभार मूड ना होने पर मना कर देते हैं। इसकी वजह से पास रहने वाले कपल्स के बीच झगड़े भी देखने को मिलते हैं। जानने की क्षमता का विकास लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने से एक दूसरे से दूर रहकर भी उसे जानने की क्षमता का विकास होता है। जब लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आप अपने पार्टनर के साथ कमिटेड होते हैं और उसे धोखा देने की बात मन में आती ही नहीं है तो आप अपने जीवन में हर रिश्तों के प्रति ऐसे ही ईमानदार बने रह सकते हैं। इसका अर्थ यह है कि लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप आपको वफादार बनाने में भी फायदेमंद होती है। बेहतर कम्युनिकेशन स्किल लोन्ग डिस्टेंश रिलेशनशिप में कम्युनिकेशन स्किल काफी अच्छा होता है। क्योंकि ऐसे रिलेशनशिप में रहने वाले लोग ज्यादातर बातचीत फोन या फिर खत के जरिए करते हैं। अपने प्यार और एहसास को खत के जरिए जाहिर करना किसी कला से कम नहीं होता है। इसलिए लॉन्ग डिस्टेंश रिलेशनशिप (एलडीआर) में रहने वाले लोग बातचीत करने की कला को काफी अच्छे तरीके से सीख लेते हैं।
प्यार की सही परिभाषा आज के समय में जहां प्यार की परिभाषा बदल गई है और अब मन के प्यार के बजाय शारीरिक प्यार पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है ऐसे में लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहकर व्यक्ति को प्यार की सही परिभाषा समझ में आ सकती है और अपने प्यार के बारे में वह मसहूस कर सकता है कि शारीरिक रूप से साथ न होने के बावजूद भी वह अपने पार्टनर को कितना प्यार करता है।फिजिकल लव से भी बढ़कर होता है लॉन्ग डिस्टेंश रिलेशनशिप साथ ना रहकर भी एक-दूसरे के प्यार को समझना लोन्ग डिस्टेंश रिलेशनशिप में रहने वाले लोग बखूबी समझ पाते हैं। खुशी और गम का एहसास दूर से ही ऐसे रिलेशनशिप वाले कर करना सीख जाते हैं। लोन्ग डिस्टेंश रिलेशनशिप अगर काफी समय तक बरकरार रहता है, तो ऐसे कपल्स के बीच काफी इमोश्नल अटैचमेंट हो जाती है। इनका प्यार फिजिकल लव से काफी आगे बढ़ जाता है। ऐसे में वे हर परिस्थिति और चुनौती में डटे रहते हैं।