कहते हैं कि जोड़ियां भगवान के घर से ही बनकर आती हैं। यही एक वजह है कि कुछ लोगों को अपना हमसफ़र जल्दी मिल जाता है, तो कुछ लोग सच्चे प्यार के लिए काफी इंतजार करते हैं। अगर हमें एक अच्छा लाइफ पार्टनर मिल जाए तो जिंदगी जीने का मजा दोगुना हो जाता है। लेकिन गलती से हमने किसी ऐसे पार्टनर का चुनाव कर लिया जो हमारे लिए बिल्कुल भी सही नहीं है तो हम ठगा सा महसूस करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि बार-बार रिजेक्शन के चलते हम लड़के देखना बंद कर देते हैं और बाद में कुछ मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपने लिए सही पार्टनर की तलाश में निकल जाते हैं। ये बात तो हम सभी अच्छे से जानते हैं कि ऑनलाइन वैवाहिक सेवाओं या वैवाहिक वेबसाइटों ने पारंपरिक मैचमेकर्स या मैरिज ब्रोकर्स को लगभग पूरी तरह से बदल दिया है। मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर माता-पिता को हमारे लिए वर या वधू खोजने की जरूरत नहीं पड़ती। इन प्लेटफार्मों का उपयोग करके लड़के- लड़कियां अपने लिए खुद ही उपयुक्त वर या वधु का चुनाव करते हैं। हालांकि, वैवाहिक वेबसाइटों पर पाए जाने वाले उम्मीदवारों द्वारा लोगों को धोखा दिए जाने के भी हमारे पास कई उदाहरण हैं। यदि आप भी अपने जीवनसाथी को खोजने के लिए ऐसी साइटों पर भरोसा कर रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे सुझाव बताएंगे जिनके जरिए आप फर्जी प्रोफाइल या ठगों को आसानी से पकड़ सकें। ( ये भी पढ़ें: ) प्रोफाइल पिक्चर कहा जाता है कि एक तस्वीर, एक हजार शब्दों के बराबर होती है। इस मामले में, शादी के प्रस्ताव के लिए व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो हमें बहुत सारे संकेत दे सकती है। इस धोखाधड़ी से बचने के लिए सबसे बड़ा संकेत तो यही है जब मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर उस शख्स की प्रोफ़ाइल फोटो न हो। ऐसे में अच्छा तो यही होगा कि आप ऐसे लोगों से तुरंत दूरी बना लें। दूसरा यह कि क्या व्यक्ति की उम्र दिखाई गई तस्वीर से मेल खाती है या नहीं। कभी-कभार ऐसी वेबसाइट पर जीवनसाथी की तलाश करने के लिए लोग अपनी कम उम्र वाली तस्वीर लगा देते हैं। जानकारी सही है भी या नहीं मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपनी प्रोफ़ाइल बनाते समय उसके बारे में कुछ बुनियादी जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता होती है ताकि आप अपने जीवन साथी में उन विवरणों की तलाश कर सकें जैसा कि आपने सोचा है। लेकिन अगर कोई फर्जी अपना अकाउंट बनाता है तो ऐसे केस में हमें ऐसी तमाम जानकारियां नहीं मिल पाती हैं, जो कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर होनी चाहिए। ऐसी स्थिति में आपको अधिक सावधानी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। लगातार बदलाव वैवाहिक साइटों पर हुए एक शोध के अनुसार, जो लोग नकली अकाउंट बनाते हैं, वे लगातार अपनी प्रोफाइल में कुछ न कुछ बदलाव करते रहते हैं। यदि आप देखते हैं कि एक व्यक्ति अपने डेटा यानी जाति, शौक, व्यवसाय और प्रोफाइल पिक्चर को बहुत बार बदल रहा है, तो संभावना है कि वह पहले से रखी गई भ्रामक जानकारी को कवर करने की कोशिश कर रहा है। क्योंकि एक वास्तविक व्यक्ति ऐसा नहीं करता। आप अपनी प्रोफाइल में एक या दो गलतियां कर सकते हैं,लेकिन एक व्यक्ति अपने व्यवसाय-जाति, धर्म आदि को गलत नहीं बता सकता है। तो, इन हरकतों पर जरूर नजर बनाए रखें। ( ये भी पढ़ें: ) पैसों के बारे में बात एक शोध के अनुसार, ऐसी बहुत सी घटनाएं सामने आई हैं जहां लोगों को किसी ऐसे शख्स ने धोखा दिया गया है जो पहले ऑनलाइन मिले थे या एक वैवाहिक साइट के माध्यम से एक-दूसरे के करीब आए हों। यदि कोई व्यक्ति जिसे आप वैवाहिक साइट के माध्यम से मिले हैं, और कुछ समय बाद ही आपसे पैसे की डिमांड करने लगे तो वो वह किसी भी तरीके से आपके लिए सही नहीं है। इस तरह की धोखाधड़ी होना आज के समय में बहुत आम हैं। इससे अच्छा यह है कि जितनी जल्दी आप उस शख्स से दूरी बनाएं उतना ही आपके लिए बेहतर होगा। ज्यादा दवाब देना वैवाहिक वेबसाइटों पर कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने इरादों के पूरा होने के बाद उस मैट्रिमोनियल वेबसाइट को छोड़ने की फ़िराक में रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह स्वाभाविक है कि वह अपनी सुविधा के अनुसार दूसरे पर दबाव डाले या उसे बार-बार किसी बात के लिए फोर्स करे। यदि आप जिस किसी से भी वैवाहिक साइट पर मिले हैं और वो आप पर बहुत अधिक हावी हो रहा है व बार-बार आपसे मिलने के लिए कह रहा है, तो बिना किसी व्यक्तिगत जानकारी के आप उससे दूरी बना लें।