इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच चुका है। ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। देश की नरेन्द्र मोदी सरकार एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा सकती है। खबरों के अनुसार, सरकारी सूत्रों ने बताया कि देश के कई राज्यों और विशेषज्ञों के अनुरोध पर मोदी सरकार लॉकडाउन का विस्तार कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में केंद्र सरकार विचार भी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, देश के सात राज्यों तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड ने लॉक डाउन की समयावधि को आगे बढ़ाने का समर्थन किया है। इन राज्यों ने तो संकेत भी दे दिया है कि 14 अप्रैल के बाद भी प्रतिबंधों को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में कमी नहीं आ पा रही है। ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान में कोरोन वायरस से संक्रमित लोगों को आंकड़ा तीन सौ के पार पहुंच चुका है।