बड़ा खुलासा: भारत में कोरोना वायरस से मरने वाले 86 प्रतिशत लोगों में मिली ये कॉमन बात, ये रहे ज्यादा सतर्क

इंटरनेट डेस्क। भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती रही है। भारत में भी ये आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच चुका है। इस खतरनाक वायरस के कारण भारत में सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस रिपोर्ट में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।


इस रिपोर्ट के अनुसार चीन से फैले कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों में 86 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिन्हे हाइपरटेंशन, दिल की बीमारी या डायबिटीज थी। जबकि 63 प्रतिशत मरीज 60 साल के ऊपर के थे। स्वाथ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इन लोगों में 30 प्रतिशत 40-60 आयु वर्ग वाले और केवल 7 प्रतिशत 40 साल से कम वाले थे।

मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों में 86 प्रतिशत मरीजों को डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी और दिल से जुड़ी बीमारियां थीं। इससे ये बात तो स्पष्ट हो गई है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए इन बीमारियों के लोगों को ज्यादा ही सतर्क रहना होगा।

अन्य समाचार