इसके लिए आपको 3 चीजों की जरूरत पड़ेगी। काली मिर्च पानी और स्प्रे बोतल। काली मिर्च को पीस कर पहले इसका बारीक पाउडर तैयार कर लें और इस पाउडर को पानी में मिला कर एक मिश्रण तैयार कर लें। तैयार मिश्रण को स्प्रे बोतल में डाल लें और जहां जहां चूहें का आना जाना रहता है वहां वहां स्प्रे कर लें। लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करने से घर से सारे चूहे ऐसे भाग जाएंगे जैसे थे ही नही।
यह टिप्स बहुत ही कारगर है और जितने लोगों ने इस टिप्स को अपनाया है सभी ने इसे अच्छा ही बताया है। एक बार इसका यूज़ करके जरूर देखें।