दोस्तों कई बार आपने देखा होगा कि कुछ महिलाओं के बाई आंख काफी फड़क रही है और कुछ के दाई आंख, कभी कभी आपने ये प्रक्रिया पुरुषों में भी देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं इसका क्या मतलब होता है। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि महिलाओं में आंखों के फड़कने का क्या राज है तो फिर इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
बहुत से लोगों से आपने सुना होगा कि आंखों का फड़कना शुभ या अशुभ होता है। लेकिन हम आपको बता दें कि ज्योतिषों और जानकारों के अनुसार यदि किसी महिला की बायीं आंख फड़क रही है तो यह उसके लिए खुशी की बात है। क्योंकि शास्त्रानुसार जब किसी महिला के जीवन मे कुछ अच्छा होना रहता है तो अक्सर उसकी बायीं आंख फड़कने लगती है। जबकि यदि किसी पुरुष की बायीं आंख फड़कने लगे तो यह उसके लिए अपशकुन होता है या फिर जब किसी पुरुष के साथ कुछ बुरा होने वाला होता है तो भी उसकी बायीं आंख फड़कती है।