Coronavirus lockdown: समय बिताने को महिलाओं ने शुरू किया साड़ी चैलेंज

लॉकडाउन में घर से निकलने पर पाबंदी है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों के बीच की दूरी को मिटा रहा है। अपनों का हाल-चाल पूछा जा रहा है तो कहीं एक-दूसरे को चैलेंज देकर रचनात्मकता की परीक्षा ली जा रही है। सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक चैलेंज खूब ट्रेंड कर रहा है। ‘#साड़ी चैलेंज' के नाम से सुर्खियां बटोर रहे इस चैलेंज में आपको अपनी पसंदीदा साड़ी पहनकर पोस्ट करनी है।


नकारात्मकता को खत्म करने का संदेश :लॉकडाउन के चलते घर में बैठे-बैठे होने वाली नकारात्मकता को खत्म करने के मकसद से इस चैलेंज की शुरुआत हुई थी। पोस्ट के साथ महिलाएं लिख भी रही हैं कि इस नकारात्मकता के बीच आओ कुछ सकारात्मक और दिल को राहत देने वाली चीज करें।
पुरुष भी पीछे नहीं : साड़ी चैलेंज की तर्ज पर ही पुरुष भी एक-दूसरे को चैलेंज दे रहे हैं। इसमें एथनिक आउटफिट में मूछों के साथ फोटो पोस्ट करके दोस्तों को टैग कर रहे हैं। यह हैशटैग भी पॉपुलर हो रहा है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार