इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी दुनिया के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इसके कारण अभी तक दुनियाभर में 70 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अब अमेरिका के संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची की एक बात से कोरोना वायरस का सामना कर रही दुनिया की नींद ही उड़ गई। फाउची ने कहा है कि इस वायरस पर काबू पाना लगभग नामुमकिन लग रहा है।
फाउची के अनुसार, यह वायरस अगले साल फिर से फ्लू सीजन में ये अपने पैर पसार सकता है। अमेरिका द्वारा इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनी ओर से हरसम्भव प्रयास कर रहा है। उसकी ओर से वैक्सीन और ट्रीटमेंट पर भी ट्रायल किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक उसे सफलता नहीं मिली है।
अमेरिका के संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची कहा कि अगर कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से उभरता है तो हमारे पास तब कम से कम इसे रोकने के उपाय तो होंगे। उन्होंने बताया कि इस खतरनाक वायरस का वैक्सीन बनाने में एक से डेढ़ साल का वक्त लग सकता है।