-मां भारती, श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल, वाजपेयी को सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने किया नमन : डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia)ं -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) गरीबों का स्वाभिमान के साथ उत्थान कर रहे हैं: डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia)ं -भारतीय जनता पार्टी पंचनिष्ठाओं के आधार पर काम करती है: डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia)ं पूनियां -भाजपा (BJP) कार्यकर्ता जरूरतमंदों की मदद करते रहें, पीएम केयर्स फंड में दें योगदान: डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia)ं जयपुर।
भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia)ं ने सोमवार (6 अप्रैल) को अपने निवास पर पार्टी का ध्वज फहराया और प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा (BJP) के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने निवास पर मां भारती, श्याम प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहार (Bihar)ी वाजपेयी का दीप प्रज्वलन कर वंदन और नमन किया।
पूनियां ने ट्वीट किया कि, "तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहे ना रहे", आज निवास पर भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण किया, माँ भारती एवं भाजपा (BJP) के संस्थापक सदस्यों का वंदन कर सदैव राष्ट्रहित में कार्यरत रहने का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूनियां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस पर हम सभी राजस्थान भाजपा (BJP) के कार्यकर्ता संकल्प लें कि कोरोना को भी हराएंगे एवं भारतीय जनता पार्टी को एक मजबूत राजनैतिक संगठन के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जोड़कर जनसेवा के लिए समर्पित करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष पूनियां ने प्रदेशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि, हम सब कोरोना महामारी को हराने के लिए जरूरतमंदों को भोजन व राशन सामग्री के लिए मदद करते रहें और पीएम केयर्स फंड में योगदान देकर राष्ट्र की मजबूती में अपना योगदान दें।
उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को आज से 40 साल पहले आदरणीय स्व. अटल बिहार (Bihar)ी वाजपेयी ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की थी। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के संगठन का नाम था भारतीय जनसंघ, जिसकी 1951 में आदरणीय डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने स्थापना की थी, जो इसके संस्थापक अध्यक्ष थे, संस्थापक महामंत्री आदरणीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय थे, जनसंघ हमेशा लोककल्याण, राष्ट्रवाद व एकता अखंडता के लिए काम करता रहा।
1977 में भारतीय जनसंघ का जनता पार्टी में विलय हुआ, फिर 1980 में भारतीय जनता पार्टी का उदय हुआ।पूनियां ने कहा कि श्याम प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर जाकर देश की एकता व अखंडता के लिए एक देश एक विधान के लक्ष्य के लिए आंदोलन किया।
पंडित दीनदयाल ने एकांत मानव दर्शन का भारतवर्ष को नया सिद्धांत दिया और अंत्योदय विचार को इन्होंने आगे बढ़ाया, केन्द्र व राज्यों की नीतियों में दीनदयाल के विचारों का प्रभाव स्पष्ट दिखता है। इन दोनों महापुरुषों ने राष्ट्रवाद को मजबूत करने के लिए जनसंघ की रीति-नीति को लोगों तक पहुंचाया।
पूनियां ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहार (Bihar)ी वाजपेयी जैसे महापुरुषों के संघर्ष की यात्रा बड़ी लंबी रही, लोककल्याण, मजदूर, किसान व नौजवानों व देश के लिए पार्टी शुरुआत से काम करती रही है।
भारतीय जनता पार्टी पंचनिष्ठाओं के आधार पर काम करती है, जिनमें राष्ट्रवाद, राष्ट्रीय एकता व अखंडता, सर्वपंथ, निरपेक्षता, मूल्य आधारित राजनीति, लोकतंत्र ये प्रमुख पंचनिष्ठाएं हैं।
प्रदेश अध्यक्ष पूनियां ने कहा कि सदस्य संख्या के नाते भाजपा (BJP) विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है, लगभग 17 करोड़ सदस्य हैं, मैं सौभाग्यशाली हूं इतने बड़े संगठन ने राजस्थान जैसे बड़े प्रदेश की जिम्मेदारी मुझे दी है, जिस पर मुझे गर्व है।
उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी का लक्ष्य जनकल्याण के लिए काम करना है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हम काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना के इस विकट संघर्ष से हम सब मिलकर लड़ रहे हैं, निश्चित ही हमें जीत मिलेगी, हम सब मिलकर जरूरतमंदों को भोजन व राशन सामग्री की व्यवस्था करने में लगे हैं।
कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए पूनियां ने कहा कि पीएम केयर्स फंड में अंशदान दें और ऐसा करने के लिए 40 लोगों को प्रेरित करें।
साथ ही कोरोना के कर्मवीरों जिनमें चिकित्साकर्मी, नर्सिंगकर्मी, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी इत्यादि से हमें धन्यवाद पत्र एकत्रित करने हैं। उन्होंने कहा कि अपने घर में बने न्यूनतम दो मास्क हैंडबैंग तैयार कर जरूरतमंदों को बांटें।
पूनियां का कहना है कि, हम सब मिलकर कोरोना महामारी को हराएंगे, भारत जीतेगा, राजस्थान जीतेगा, कोरोना हारेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सबके लोककल्याण के लिए काम कर रही है, वे ना केवल देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, बल्कि गरीबों का स्वाभिमान के साथ उत्थान भी कर रहे हैं, साथ ही गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पार्टी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी पार्टी को मजबूती देने के लिए काम कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के गाँव महेशवास में पार्टी के नेता महेन्द्र यादव के खेत पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद व पं. दीनदयाल को नमन कर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई।