दिल्ली सरकार की नई व्यवस्था, अब से केवल दो अस्पतालों में होगा Corona के मरीजों का इलाज

कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नई रणनीति बनाई है. इस रणनीति के तहत एक ही अस्पताल में इलाज करा रहे किसी अन्य बीमारी के मरीज को कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मरीज के संक्रमण में आने से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाया गया है. इस नीति के तहत अब दिल्ली के सिर्फ दो अस्पताल ही कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज करेंगे.

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जो अस्पताल चुने हैं उनमें लोकनायक अस्पताल (जी बी पंत अस्पताल भी इसी का हिस्सा है) और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शामिल हैं. अब दिल्ली के अन्य अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को यहां लाया जाएगा.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
जानकारी के मुताबिक दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, और बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल के भी सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को लोक नायक अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा. ये व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि कोरोना संक्रमित मरीज की दूसरी बीमारियों के मरीजों से मिक्सिंग न हो और अन्य मरीज कोरोना से संक्रमित न हों.
इस व्यवस्था के तहत लोकनायक अस्पताल में जीबी पंत अस्पताल को शामिल करके करीब 2,000 बेड की व्यवस्था की गई है, जबकि 450 बेड की व्यवस्था राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी की गई है. मालूम हो कि देशभर में कोरोना संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या साढ़े तीन हजार से ज्यादा हो गई है. अब तक 109 लोग अपनी जान इस बीमारी की चपेट में आने के बाद गंवा चुके हैं.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे
वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो ये देश में तीसरा सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्र (राज्य या केंद्र शासित प्रदेश) है. दिल्ली में अब तक 503 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं और संक्रमण के मामले में ये बस महाराष्ट्र (Maharashtra) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) से ही पीछे है. अब तक 7 लोगों की दिल्ली में इस वायरस के चलते मौत हो चुकी है.

अन्य समाचार