कोरोना वायरस तेज़ी से बढ़ता जा रहा है व इसने अपनी चपेट में लगभग संसार का हर एक देश ले लिया है. चाइना से प्रारम्भ हुआ यह वायरस आज संसार के हर कोने में पहुँच चुका है.
लाखों की संख्या में लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं तो हज़ारों की संख्यां में लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. न तो इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज उपलब्ध है व न ही ऐसी कोई समाचार है की कब तक इस वायरस का उपचार आएगा. ऐसे में यह वायरस चिंता का विषय बन जाता है. लेकिन इसी बीच एक राहत की समाचार आयी है की आयुर्वेद में इस बीमारी/वायरस का उपचार संभव है. ये दावा किया है गुरु मनीष ने.
चंडीगढ़ के रहने वाले गुरु मनीष ने दावा किया है की उन्हें कोरोना वायरस से लड़ने व इसके असर को कम करने की आयुर्वेदिक दवा मिल गयी है. साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी जी, आयुश मंत्रालय से भी अपील की है की वो इस शोध की जल्द से जल्द विशेषज्ञों से पुष्टि करवाएं ताकि यह दवा लोगों के उपचार में कार्य में लायी जा सके. साथ ही उन्होंने पीएम जी से अपील की है को वो जल्द से जल्द उनसे व उनकी डॉक्टरों की टीम से मिलें ताकि वो सब रीसर्च वर्क पुरे प्रूफ के साथ उन्हें दिखा सकें.
गुरु मनीष का बोलना है की आयुर्वेद द्वारा कोरोना वायरस का उपचार संभव है. उन्होंने बोला की जब यह वायरस चाइना में फैला अच्छा उसी समय उनके डेढ़ सौ Doctors की टीम ने स्पेशल Research Wing बनाया व इस Covid-19 का उपचार ढूंढ़ने में लग गए. फिर उन्होंने इस वायरस का उपचार खोजा. गुरु मनीष के अनुसार उनकी आयुर्वेदिक दवा इस वायरस को रोकने में मदद कर सकती है। वायरस की प्रोटीन वाल को निर्बल कर के उस को समाप्त कर सकती है.
गुरु मनीष ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी जी को चिट्ठी भी लिखी थी जिसमे उन्होंने विनती की थी की उन्हें मिलने का मौका दिया जाये ताकि वो इस वायरस के उपचार के बारें में चर्चा कर सकें. इसके साथ ही गुरु मनीष ने यह भी बोला की उनके पास इसकी रिसर्च उपस्थित हैं। इसके साथ साथ इन्होने आयुष मंत्रालय के कई अधिकारियों को भी लेटर लिखा है व अपनी रिसर्च दिखाने का मौका माँगा है. उन्होंने कोरोना वायरस के इलाज, बचाव के बारें में एक वीडियो सन्देश भी जारी किया था
आपको बता दें की गुरु मनीष पिछले कुछ बर्षों से लगातार आयुर्वेद के क्षेत्र में सक्रीय हैं व उनके देशभर में 100 से अधिक क्लिनिक हैं. हजारों लोग उनकी आयुर्वेदिक दवा से अब स्वस्थ, खुशहाल व रोगमुक्त ज़िंदगी जी रहे हैं.