प्याज का सेवन करने से होते है कई फायदे,जानकर होगी हैरानी

एक वैवाहिक जीवन में शारीरिक संबंध का अहम रोल है। प्याज एक प्राकृतिक यौन शक्ति वर्धक और शीघ्रपतन को दूर कर स्तम्भन बढ़ाने वाला हैं। आज सफ़ेद प्याज या लाल प्याज का एक ऐसा प्रयोग बताने जा रहे है जो बिलकुल सस्ता सा हैं और जिससे आप हर रोज तैयार रहेंगे।

आवश्यक सामग्री:
सफ़ेद प्याज अथवा लाल प्याज: 45, शुद्ध शहद आवश्यकतानुसार।
बनाने की विधि:
# सर्वप्रथम सफ़ेद प्याज का छिलका उतार लीजिये, अब इन प्याज में किसी सलाई की मदद से बीच बीच में 8-10 छेद कर दीजिये।
# इन सब प्याज को एक कांच के बर्तन में डालकर रख लीजिये। कांच का बर्तन तीन चौथाई तक भरे। अब इस बर्तन को शुद्ध शहद से पूरा भर दीजिये।
# इसको 45 दिन तक किसी ठन्डे स्थान पर हल्का कपडे से ढक कर रख लीजिये, ताकि इस पर फफूंद ना लगे । 45 दिन बाद आपका बेजोड़ यौन शक्ति वर्धक उपाय तैयार हो जायेगा।
# अगर सफ़ेद प्याज ना मिले तो इसकी जगह लाल प्याज भी काम में लिया जा सकता है। और इसको बनने के बाद इसको 45 दिन में खत्म करना ही हैं नहीं तो ये ख़राब हो जायेगा।

अन्य समाचार