जयपुर।आज देश में बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है।ऐसे में जो महिलाएं अपनी ब्यूटी को बनाए रखने के लिए पार्लर का इस्तेमाल करती आई है,उनके लिए बड़ी परेशानी बन गई है।ऐसे में आप यदि घर पर ही अपने चेहरे को ब्यूटी पार्लर जैसा निखार पानी चाहती है, तो आप विटामिन और पोषक तत्व से भरपूर गेहूं का आटे का इस्तेमाल कर सकती है।आप घर पर गेहूं के आटे का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे की त्वचा को पर्याप्त पोषण दे सकती है।
गेहूं में पर्याप्त मात्रा में फाइबर तत्व मौजूद रहता है, जो हमारे शरीर से हानिकारक विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।शरीर से हानिकारक तत्वों के बाहर निकल जाने से हमारे चेहरे पर निखार बना रहता है और चेहरे की त्वचा से कील—मुंहासों की समस्या भी दूर होती है।
गेहूं के आटे में पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारी त्वचा की मृत कोशिकाओं को पोषण देकर उनको फिर से एक्टिव बनाने में मदद करते है।गेहूं में पर्याप्त मात्रा में जिंक और विटामिन—ई तत्व पाए जाते है जो हमारी त्वचा को पोषण देकर उसे चमकदार और खूबसूरत बनाने में मदद करते है।
आप अपनी ऑयली स्किन की समस्या को दूर करने के लिए है एक कटोरी गेहूं का आटा, गुलाब जल, दूध और शहद मिला कर एक फेस पैक बना लें और फिर इस फेसपैक को अपने चेहरे पर लगाए।आप इस पेस्ट को कुछ देर अपने चेहरे पर लगाकर रखें और जब यह सूखने लगे तो आप गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें।
चेहरे को साफ करने के बाद आप अपने चेहरे मॉइस्चराइजर लगा लें।इससे आपके चेहरे का निखार बढ़ेगा और आप बेहद खूबसूरत दिखाई देंगी।