कोरोना वायरस पर ब्रेक लगाने के लिए उत्तर रेलवे ने कर दिया कमाल, बना दी बचाव मशीन

नई दिल्ली: इस वक्त जब भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के लिए वैज्ञानिकों से लेकर विभिन्न संगठन एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से एक शानदार खबर आ रही है. यमुनगर स्थित उत्तर रेलवे (Northern Railways) के जगाधरी वर्कशॉप की टीम ने एक पूरा का पूरा फ्यूमिगेशन टनल तैयार कर लिया है. भारत जैसे विशाल देश में ये नया आविष्कार काफी काम का हो सकता है.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जगाधरी वर्कशॉप में एक BCN-A माल डिब्बे को सेनेटाइजर रूम यानि (फ्यूमिगेशन टनल) में बदलने का सफल प्रयोग किया गया है जिसको जगाधरी वर्कशॉप के मालडिब्बा शॉप, मिलराई शॉप और मशीन शॉप के कुशल कर्मचारियों द्वारा तैयार किया गया है. इसे प्रैशर पाईप के आगे सोकेट और नोज़ल लगा कर बनाया गया है. अन्य कर्मियों के साथ मशीन शॉप के मुनीश कुमार टिकट संख्या 3371 एवं अजय कुमार टिकट संख्या 3349 ने इसको बनाने में पूरा योगदान दिया है.कैसे करती है ये लोगों को सेनेटाइज जब कोई व्यक्ति इस सेनेटाइजर रूम में इनगेट से प्रवेश करेगा उस पर नोजलों द्वारा सेनेटाइजर की स्प्रे किया जाता है. जब तक व्यक्ति इस लंबे से रूम से बाहर निकलेगा तक तक कोरोना या कोई भी अन्य वायरस/कीटाणु पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा. इस प्रकार सेनेटाइजर वैगन रूम जैसी किसी समरूप व्यवस्था का इस्तेमाल अस्पतालों, कारखानों, दफ्तरों और अन्य भीड़ वाले स्थानों पर बीमारी से सुरक्षित रहने के लिये किया जा सकता है.
उल्लेखनीय है भारत में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए 21 दिनों का Lockdown चल रहा है. ऐसे में अब तक वायरस की वजह से लगभग 4298 संक्रमित हो चुके हैं. इनमे से 117 की मौत हो चुकी है.

अन्य समाचार